MP Govt Job: ऊर्जा विभाग करीब 4300 पदों पर भर्ती करेगा। विभाग ने मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को भर्ती के लिए नोडल कंपनी बनाया गया है। कंपनी ने बाकी कंपनियों के साथ समन्वय बैठक कर 4300 शासकीय सेवाओं के पदों की भर्ती के लिए प्रोसेज तेज कर दी (MP Govt Job) है।
इस तरह होगी भर्ती
पश्चिम क्षेत्र कंपनी (इंदौर) की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र कंपनी करीब 1400-1400 पदों पर भर्ती करेगी। मध्य क्षेत्र कंपनी करीब 900, ट्रांसमिशन कंपनी करीब 300, जनरेशन कंपनी करीब 270 पदों पर भर्ती (MP Govt Job) कर रही है।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस तरह विद्युत लाइनमैन, विद्युत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, लॉ आफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, एचआर और आईटी मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, प्लांट असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन, केमिस्ट, वेलफेयर असिस्टेंट, सिविल इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, लीगल एग्जिक्यूटिव के पदों पर भर्ती (MP Govt Job) प्रोसेज जारी है।
ये भी पढ़ें: दिवाली और छठ पर्व पर सिकंदराबाद- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन: ये गाड़ी इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों से गुजरेगी
बिजली कंपनियों की बैठक, भर्ती प्रक्रिया पर विचार
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान और अन्य सहयोगी कंपनियों के मानव संसाधन संकाय प्रमुखों की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक हुई। इसमें भर्ती प्रक्रिया पर विचार किया गया और एक माह में भर्ती के लिए विज्ञापन सूचनाएं जारी करने का निर्णय लिया गया। कोशिश है कि आगामी तीन महीने में कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया, रिजल्ट, अपॉइंटमेंट लेटर, जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ें: इंदौर में नाबालिग छात्रा से रेप: आरोपी ने फोटो-वीडियो बनाए, फिर वायरल करने की देने लगा धमकी, 9 दिन बाद एफआईआर