Advertisment

WhatsApp Chat Restore: व्हाट्सएप चैट हो गई डिलीट तो न हो परेशान, इन 3 आसान तरीकों से मिनटों में करें रिकवर

Restore WhatsApp Messages: अगर आपकी WhatsApp चैट गलती से डिलीट हो गई है तो घबराएं नहीं। जानिए Android और iPhone में बैकअप और थर्ड पार्टी टूल की मदद से चैट रिकवरी के 3 आसान तरीके।

author-image
anjali pandey
WhatsApp Chat Restore: व्हाट्सएप चैट हो गई डिलीट तो न हो परेशान, इन 3 आसान तरीकों से मिनटों में करें रिकवर

Restore WhatsApp Messages: आज के डिजिटल दौर में WhatsApp सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं, बल्कि लोगों की निजी और पेशेवर जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। पर्सनल चैट्स, ऑफिस से जुड़े जरूरी मैसेज, फोटो, डॉक्युमेंट्स और ढेर सारी यादें, सब कुछ WhatsApp पर मौजूद रहता है। ऐसे में अगर कोई जरूरी चैट गलती से डिलीट हो जाए, तो चिंता होना लाजमी है।

Advertisment

हालांकि अच्छी खबर यह है कि डिलीट हुई WhatsApp चैट को रिकवर करना पूरी तरह मुमकिन है – और वो भी बिना किसी जटिल प्रक्रिया के। यहां हम आपको WhatsApp चैट रिकवरी के तीन आसान और भरोसेमंद तरीकों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जो आपकी डिलीट हुई बातचीत को फिर से लौटाने में मदद कर सकते हैं।

तरीका 1: Google Drive या iCloud Backup से चैट रिकवर करें (Android और iPhone दोनों पर लागू)

अगर आपने WhatsApp की बैकअप सुविधा को सक्रिय किया हुआ है, तो आपकी चैट्स नियमित रूप से Google Drive (Android) या iCloud (iPhone) पर सेव होती रहती हैं। इस बैकअप को इस्तेमाल करके आप अपनी डिलीट हुई चैट्स को आसानी से फिर से पा सकते हैं।

Advertisment
  1. सबसे पहले अपने फोन से WhatsApp को अनइंस्टॉल करें।

  2. अब Google Play Store (Android) या App Store (iPhone) से WhatsApp को दोबारा इंस्टॉल करें।

  3. मोबाइल नंबर डालकर लॉग-इन करें।

  4. ऐप आपसे बैकअप रिस्टोर करने के लिए पूछेगा – वहाँ 'Restore' पर टैप करें।

  5. प्रक्रिया पूरी होते ही आपकी पुरानी चैट्स वापस आ जाएंगी।

नोट: इस प्रक्रिया से सिर्फ वही चैट्स रिकवर होंगी, जो आपके आखिरी बैकअप में शामिल थीं।

तरीका 2: लोकल बैकअप से चैट रिकवरी (सिर्फ Android यूज़र्स के लिए)

अगर आपने क्लाउड बैकअप नहीं लिया है, तब भी उम्मीद बाकी है। Android डिवाइसेज में WhatsApp खुद-ब-खुद हर दिन एक लोकल बैकअप बनाता है जो आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज में /WhatsApp/Databases/ फोल्डर में सेव होता है।

Advertisment
  1. अपने फोन में File Manager खोलें और /WhatsApp/Databases/ फोल्डर में जाएं।

  2. आपको एक फाइल दिखेगी जैसे – msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt14

  3. इसका नाम बदलकर msgstore.db.crypt14 कर दें।

  4. अब WhatsApp को अनइंस्टॉल करें और फिर से इंस्टॉल करें।

  5. इंस्टॉलेशन के दौरान जब 'Restore' का विकल्प आए, तो उस पर टैप करें।

ध्यान दें: यह तरीका तभी काम करेगा जब आपने बैकअप फाइल को सही तरीके से एडिट किया हो और Google Drive बैकअप एक्टिव न हो।

तरीका 3: थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर से चैट रिकवरी (जब कोई बैकअप मौजूद न हो)

अगर न तो क्लाउड और न ही लोकल बैकअप मौजूद है, तब आखिरी विकल्प है – थर्ड-पार्टी डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर। कई नामी टूल्स जैसे Dr.Fone, iMyFone D-Back, Tenorshare UltData आदि इस स्थिति में मददगार हो सकते हैं।

Advertisment
  1. इन टूल्स में से किसी एक को अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करें।

  2. मोबाइल को USB के ज़रिए कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

  3. Android यूज़र्स को अपने फोन की USB Debugging सेटिंग को ऑन करना होगा।

  4. सॉफ्टवेयर आपके डिवाइस को स्कैन करेगा और डिलीट हुए मैसेज को रिकवर करने की कोशिश करेगा।

  5. सफल स्कैनिंग के बाद आप चैट्स को वापस पा सकते हैं।

WhatsApp चैट गलती से डिलीट हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं। बैकअप से लेकर थर्ड-पार्टी टूल्स तक कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने जरूरी मैसेज दोबारा पा सकते हैं। बेहतर यही होगा कि आप नियमित रूप से WhatsApp बैकअप को ऑन रखें ताकि भविष्य में किसी भी अनचाही स्थिति से बचा जा सके।


ये भी पढ़ें: SIP Investment: SIP से बनाएं 2 करोड़ रुपए का फंड, जानें कितने साल में तैयार होगा ये ‘जादुई चिराग’

WhatsApp chat recovery methods Restore WhatsApp messages from backup Recover deleted messages on Android WhatsApp backup restore iPhone WhatsApp data recovery tools WhatsApp deleted chat recovery 2025 Recover WhatsApp chat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें