Mahakal Temple: महाकाल की नगरी में प्रसाद बिक्री का बना रिकार्ड, 35 घंटे में 151 क्विंटल लड्डू बिके

Mahakal Temple: महाकाल की नगरी उज्जैन में 31 जनवरी से लेकर 1 जनवरी के बीच महाकाल परिसर से 151 क्विंटल लड्डू बिके हैं।

Mahakal Temple: महाकाल की नगरी में प्रसाद बिक्री का बना रिकार्ड, 35 घंटे में 151 क्विंटल लड्डू बिके

उज्जैन। Mahakal Temple: महाकाल की नगरी उज्जैन में लड्डू बिक्री का फिर रिकार्ड बना है। 31 जनवरी से लेकर 1 जनवरी के बीच महाकाल परिसर से 151 क्विंटल लड्डू बिके हैं। 35 घंटे में भक्तों ने 60 लाख रुपए का प्रसाद खरीदा है।

नए साल के मौके पर उज्जैन में लाखों श्रद्धालुओं ने (Mahakal-Temple) बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकाल के प्रसाद देश भर में शुद्धता और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है।

8 लाख ने किए महाकाल के दर्शन

महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 31 जनवरी को 3 लाख 50 हजार और 1 जनवरी को 8 लाख 50 हजार भक्तों ने महाकाल मंदिर आकर दर्शन किए। 35 घंटे तक मंदिर के अलग - अलग लड्डू प्रसादी के काउंटर खुले रहे। इन दो दिन के लिए मंदिर समिति ने कुल 200 क्विंटल लड्डू प्रसादी बनवाई थी।

संबंधित खबर:Ujjain News: क्षरण की जांच करने महाकाल मंदिर पहुंची ASI और GSI की टीम, गर्भगृह समेत इन मंदिरों का किया निरीक्षण

सावन माह में भी हुई थी रिकॉर्ड बिक्री

महाकाल मंदिर से 1 जनवरी 2023 से 20 जुलाई 2023 के बीच 7 माह में दर्शन करने आए भक्त अपने साथ 27 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक का 7 लाख 73 हजार किलो लड्डू अपने साथ ले गए थे। 4 जुलाई से श्रावण माह की शुरुआत हुई थी।

जुलाई में 46 क्विंटल लड्डू प्रतिदिन बिका

जुलाई में भी (Mahakal-Temple) रिकॉर्ड लड्डू प्रसादी की बिक्री हुई है। 1 जुलाई से 19 जुलाई के बीच 9200 किलो लड्डू की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। करीब 46 क्विंटल लड्डू प्रतिदिन बिका है। 19 दिन में महाकाल मंदिर समिति की लड्डू प्रसादी से 3 करोड़ 70 लाख रुपए की आय हुई थी।

ये भी पढ़ें:

Shivraj Singh Chouhan: बैंड-डीजे संचालकों से बोले शिवराज, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा; बयान हुआ वायरल

Assistant Professor Scam: 33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित, ABVP ने की शिकायत

Mohan Yadav: मनावर CMO ने नहीं सुधारी रैन बसेरों की व्यवस्था, सीएम मोहन यादव ने कर दिया सस्पेंड

Golden Globes 2024 में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा, देखें पूरी Winner लिस्ट

KamalNath: पूर्व CM कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, बोले- मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा, यहीं रहूंगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article