Advertisment

Bhopal Reciprocal Surgery: भोपाल में हुई दुनिया की पहली रेसीप्रोकल सर्जरी, 440 किमी दूर बैठे डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

Bhopal Reciprocal Surgery: भोपाल में हुई दुनिया की पहली रेसीप्रोकल सर्जरी, 440 किमी दूर बैठे डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

author-image
Ujjwal Jain
Bhopal Reciprocal Surgery: भोपाल में हुई दुनिया की पहली रेसीप्रोकल सर्जरी, 440 किमी दूर बैठे डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

हाइलाइट्स

  • डॉक्टर-मरीज अलग शहर में, फिर भी सर्जरी सफल
  • रोबोटिक तकनीक से दो अस्पताल जुड़े
  • भारत बना टेली-रोबोटिक सर्जरी का अग्रणी देश
Advertisment

Bhopal Reciprocal Surgery: क्या आपने कभी सोचा है कि डॉक्टर एक शहर में बैठे हों और सर्जरी सैकड़ों किलोमीटर दूर किसी दूसरे शहर में हो रही हो? सुनने में यह साइंस फिक्शन लगता है, लेकिन भारत में यह हकीकत बन चुका है। भोपाल और आगरा में एक साथ हुई “रेसीप्रोकल सर्जरी” ने मेडिकल साइंस में नया अध्याय जोड़ दिया है।

publive-image

कैसे हुई दुनिया की पहली ‘रेसीप्रोकल सर्जरी’? 

भोपाल की प्रजनन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ  डॉ. प्रिया भावे चित्तावार ने  टेली-रोबोटिक तकनीक के ज़रिए 440 किलोमीटर दूर आगरा में एक महिला मरीज की  हिस्ट्रेक्टोमी (बच्चेदानी निकालने की सर्जरी) की। इसी दिन आगरा में मौजूद डॉक्टर ने भोपाल के अस्पताल में भर्ती मरीज की सर्जरी की। दोनों अस्पतालों में समान रोबोटिक सिस्टम लगा था, जिसे P2P (Peer-to-Peer) कनेक्शन से जोड़ा गया। इस कनेक्शन में इंटरनेट स्पीड स्थिर रहती है, जिससे डॉक्टर के कमांड देने पर रोबोटिक आर्म्स तुरंत और सटीक हरकत करते हैं।

publive-image

टेक्नोलॉजी से खत्म हुई दूरी की सीमा

अब विशेषज्ञ सिर्फ एक शहर तक सीमित नहीं रहेंगे। इस तकनीक से छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के मरीज भी बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों से सटीक और सुरक्षित इलाज पा सकेंगे। इससे मरीजों को इलाज के लिए महानगरों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisment

यें भी पढ़ें:Bhopal Power Cut: भोपाल के 45 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, रचना नगर समेत अन्य क्षेत्रों में प्रभावित होंगी सप्लाई

क्या है टेली रोबोटिक सर्जरी?

टेली-रोबोटिक सर्जरी में सर्जन ऑपरेशन थिएटर में मौजूद नहीं होता। वह लो-लेटेंसी कनेक्टिविटी (फाइबर, 5G या समर्पित नेटवर्क) के ज़रिए अपने कंसोल से रोबोटिक आर्म्स को नियंत्रित करता है।  3D हाई-डेफिनिशन कैमरा और रियल-टाइम मोशन सिस्टम के कारण सर्जरी अत्यधिक सटीक होती है। इसमें छोटा चीरा, कम दर्द और कम रक्तस्राव होता है। मरीज जल्दी रिकवर होता है और अस्पताल में कम समय तक रहना पड़ता है।

publive-image

इस तकनीक के फायदे

  • अत्यधिक सटीकता: रोबोटिक आर्म्स से हरकतें बारीकी से नियंत्रित होती हैं।
  • कम दर्द और तेज रिकवरी: पारंपरिक सर्जरी की तुलना में मरीज जल्दी ठीक होता है।
  • सस्ती और सुलभ सुविधा: छोटे अस्पताल भी बड़े विशेषज्ञों से जुड़ सकते हैं।
Advertisment

सुरक्षा और मानक सबसे अहम

इस सर्जरी के लिए CDSCO से अनुमति लेना जरूरी होता है। सर्जरी से पहले नेटवर्क स्थिरता, बिजली बैकअप, मरीज चयन, एनेस्थीसिया रेडीनेस और रोबोटिक सिस्टम की जांच जैसी तैयारियां की जाती हैं। टीम के मुताबिक, सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया ताकि मरीज की सुरक्षा सर्वोपरि रहे।

भोपाल से हुई यह “रेसीप्रोकल सर्जरी” भारत को मेडिकल टेक्नोलॉजी के नए युग में प्रवेश कराने वाली ऐतिहासिक उपलब्धि है। अब इलाज के लिए दूरी कोई बाधा नहीं रही ,क्योंकि डॉक्टर और मरीज भले अलग शहरों में हों, लेकिन रोबोटिक सर्जरी ने उन्हें एक ऑपरेशन थिएटर में ला दिया है।

यें भी पढ़ें:MP Medical Pharmacist: मध्यप्रदेश के मेडिकल स्टोर बिना फार्मासिस्ट के नहीं बेच सकेंगे दवाई, फार्मेसी काउंसिल का आदेश

Advertisment
Bhopal Health News Reciprocal Surgery Tele Robotic Surgery Dr Priya Bhave Chittawar Medical Innovation India Agra Hospital Surgery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें