Advertisment

Holi 2024 Refreshing Drinks: ऑर्गनाइज़ कर रहें होली पार्टी, मेहमानों को सर्व करें ये 5 रेफ्रेशिंग ड्रिंक्स

Holi 2024 Refreshing Drinks: होली पार्टी पर ड्रिंक्स को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको होली पार्टी के लिए ड्रिंक्स के आइडियाज देने वाले हैं.

author-image
Manya Jain
Holi 2024 Refreshing Drinks: ऑर्गनाइज़ कर रहें होली पार्टी, मेहमानों को सर्व करें ये 5 रेफ्रेशिंग ड्रिंक्स

Holi 2024 Refreshing Drinks: अगर आप होली पार्टी पर ड्रिंक्स को लेकर कंफ्यूज हैं तो परेशान न हों. आज हम आपको होली पार्टी (holi) के लिए अलग-अलग मीठे ड्रिंक्स के आइडियाज देने वाले हैं. तो आपको ये 6 ड्रिंक्स जरूर ट्राई करने चाहिए.

Advertisment

ये इतने स्वादिष्ट हैं कि एक बार जब आप इन्हें आज़माएंगे, तो आप इन्हें हर होली पार्टी में शामिल करना चाहेंगे। कुछ लोग होली पर पार्टियां भी करते हैं. लेकिन अक्सर वे इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि क्या ड्रिंक (refreshing drinks) लें.

आप अपनी होली पार्ट के लिए इन ड्रिंक्स को तैयार कर सकतें हैं.

    बादाम ठंडाई

Recipe of the day: You can also make Kesar Badam Thandai in summer| lifestyle News in Hindi | Recipe of the day: गर्मियों में बनाए आप भी केसर बादाम ठंडाई

होली में बादाम की ठंडाई एक बहुत ही फायदेमंद और स्वादिष्ट ड्रिंक है. बादाम की ठंडाई शरीर को ठंडा रखने में मदद कर सकता है. बादाम की ठंडाई से आपको बहुत बहुत सारे फायदे मिलते हैं. जैसे हमारे ब्लडशुगर के लेवल को कम करना, हमारे ब्लडसर्कुलेशन को कंट्रोल रखता है.

साथ ही हमारी हड्डियों को मजबूत बनाता है. इतना ही नहीं बादाम की ठंडाई थकान से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है और हमें तुरंत एनर्जी प्रदान कर सकता है.

Advertisment

बादाम ठंडाई रेसिपी 

सबसे पहले कुछ बादामों को रात भर भिगोकर रखना होगा.

फिर उन्हें छीलकर दूध के साथ मिलाएं.

इसके बाद स्वाद के लिए थोड़ी चीनी और इलायची पाउडर मिलाएं.

अब ठंडा होने के लिए इसे फ्रिज में रखें.

आप इसे  काजू और बादाम डाल कर सर्व कर सकतें हैं

    कांजी वड़ा

पारंपरिक व्यंजनों के साथ बनाएं होली को और भी खास, हम बता रहे हैं 3 होली व्यंजनों की हेल्दी रेसिपी

कांजी वड़ा राजस्थान और गुजरात का एक स्वादिष्ट ड्रिंक है. इसे कांजी नामक मसालेदार सरसों की चटनी में मूंग दाल के वड़े डालकर बनाया जाता है.

कांजी वड़ा आपके पेट के लिए अच्छा है और इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसका स्वाद तीखा होता है.

कांजी वड़ा रेसिपी 

कांजी बनाने के लिए सबसे पहले आपको पानी, हींग, हल्दी और मिर्च पाउडर जैसे मसाले, कुछ सरसों की जरुरत होगी.

Advertisment

इन सबको एक साथ मिला लें. वड़ा बनाने के लिए भीगी हुई मूंग दाल को पीस लें.

इन वड़ो में नमक डालें और फिर गरम तेल में तल लें.

फिर वड़े को कांजी में डाल दीजिए. इसे खाने से पहले ऊपर से थोड़ी सी कांजी डालें.

    एवोकैडो लस्सी

एवोकैडो से चटनी तक: आज़माने लायक 6 असामान्य लस्सी स्वाद

आज के टाइम में लस्सी हर किसी को पसंद होती है। होली के लिए एवोकैडो की लस्सी बनाना एक अच्छा विचार है क्योंकि यह आपके शरीर के लिए अच्छा है। एवोकैडो कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है और आपके पेट को स्वस्थ रखता है.

Advertisment

लस्सी में मौजूद दही कैल्शियम से भरपूर होता है. जो आपकी हड्डियों को मजबूत और शरीर को हाइड्रेटेड रखता है.

एवोकैडो लस्सी रेसिपी 

एवोकाडो लस्सी बनाने के लिए 1 एवोकाडो, 1 कप दही, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस, एक चुटकी नमक और 1 कप दूध को ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें.

अब आपकी एवोकाडो लस्सी परोसने से पहले इसके ऊपर कुछ सूखे मेवे डालकर सर्व करें.

    जलजीरा 

जलजीरा बनाने की विधि Jaljeera Recipe in Hindi

जलजीरा बढ़िया और रेफ्रेशिंग ड्रिंक (Holi 2024 Refreshing Drinks)  है जो आपको वास्तव में तरोताजा महसूस करा सकता है। होली खेलने के बाद इसको पीना उत्तम है।

इसे बनाने के लिए आप इमली का गूदा, पुदीना और ढेर सारे स्वादिष्ट मसाले मिला लें. इसे ठंडा और ताज़ा बनाना वाकई आसान है। तो इस बार अपनी होली पार्टी में ठंडा जलजीरा जरूर परोसें।

    मसाला दूध 

Haldi dudh ki Recipe Turmeric Masala Milk Ingredients homemade recipe for winters | घर पर आसानी से ऐसे बनाएं मसाला वाला हल्दी दूध, सर्दी-जुकाम का है रामबाण इलाज | Hindi News

जब आप मसाला दूध में सूखे मेवे और खास मसाले डालकर पिएंगे तो इसका स्वाद अलग होगा और होली खेलने के बाद आपको अच्छा महसूस होगा. यह आपको कम थकान महसूस कराने के लिए उत्तम पेय है.

Men Holi 2024 Outfit: पार्टी में धूम मचा देंगे ये 5 ट्रेंडी ऑउटफिट आइडियाज, आप पर टिकी रहेगी सबकी नजर

नेपाल में गुलाल के साथ-साथ हल्दी से भी खेली जाती है होली, 3 दिन पहले से ही शुरू होता है सेलिब्रेशन, देखें तस्वीरें

ब्रज की होली में खास है लट्ठमार होली, कैसी हुई थी इसकी शुरुआत

आने वाला है होली का लॉन्ग वीकेंड, एक साथ मिलेंगी 3 छुट्टी, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, ऐसे करें प्लान

Holi Skin & Hair Tips: होली के रंगों से डैमेज हुए बालों और त्वचा की ऐसे करें केयर, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें