रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत में एक अलग कद रखने वाले स्व. दिलीपसिंह जू देव के बेटे और बीजेपी नेता युद्धवीर सिंह जूदेव के इनदिनों बागी तेवर है। युद्धवीर सिंह जूदेव ने पिछले दिनों कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की थी और बीजेपी पर निशाना साधा युद्धवीर अभी भी अपने बयान पर कायम है। युद्धवीर का साफ कहना है कि बीजेपी में कोई डायनामिक लीडरशिप नहीं है। कार्यकर्ता निराश है और जो नेता है वो जमीन से जुड़े नहीं है। बीजेपी की सरकार में जो मंत्री थे वो छत्तीसगढ़ के नहीं बल्कि बाहरी है।
युद्धवीर सिंह ने कांग्रेस की एक बार फिर तारीफ की कहा कि कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे है। वहीं कांग्रेस या फिर किसी और पार्टी में शामिल होने की बात पर युद्धवीर ने कहा कि जब वो फैसला लेंगे तब वो सभी को बता देंगे। दूसरी तरफ युद्धवीर के बयान के बाद कांग्रेस को मौका मिला है बीजेपी पर निशाना साधने का कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि युद्धवीर के बयान से साफ है कि बीजेपी अंदरूनी कलह से जूझ रही है।