Nagriya Nikay Chunav 2021 : भितरघातियों और बागियों को टिकट नहीं देगी कांग्रेस,लोकल और सिंगल नाम पर ज़ोर
भोपाल। उपचुनाव के बाद अब एक बार फिर से प्रदेश में चुनावी सरगर्मी देखने को मिलेगी। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव Nagriya Nikay Chunav 2021 को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। नगरीय निकाय चुनाव के पहले आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भोपाल पहुंचे। मुकुल वासनिक ने पीसीसी में बैठक की। बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक congress mukul wasnik ने साफ किया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में बागियों और भितरघातियों को कांग्रेस (Congress) टिकट नहीं देगी। मुकुल वासनिक ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में हुए 28 सीटों के विधान सभा उपचुनाव में भितरघात की बातें सामने आई थी।
कैंडिडेट को टिकट नहीं देगी
मुकुल वासनिक ने कहा कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बागी चेहरों किसी भी कीमत पर टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए उपचुनाव में जिन लोगों ने बागी और भितरघाती कर कांग्रेस के खिलाफ झंडा उठाकर बगावत की थी या भितरघात किया था पार्टी अब ऐसे किसी भी कैंडिडेट को टिकट नहीं देगी।
सिंगल नाम तय करने पर जोर
मुकुल वासनिक और सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी ने कहा बताया कि भोपाल, सीहोर और रायसेन के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में निकाय चुनाव के लिए स्थानीय स्तर पर सिंगल नाम तय करने पर जोर दिया गया। जिस नाम पर ज़िला समिति की मुहर लगेगी उसे पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करेगी।