Advertisment

10 जान का कातिल पाकिस्तान: रियासी की साजिश में लश्कर-ए तैयबा का हाथ, पुंछ और राजौरी हमले में भी शामिल थे ये आतंकी

Reasi Terror Attack: रियासी में श्रृद्धालुओं से भरी बस पर हमाले करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान के रहने वाले थे।

author-image
aman sharma
10 जान का कातिल पाकिस्तान: रियासी की साजिश में लश्कर-ए तैयबा का हाथ, पुंछ और राजौरी हमले में भी शामिल थे ये आतंकी

Reasi Terror Attack Latest Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से 1 घंटे पहले जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं पर आंतकवादियों ने गोली बारी की थी। सभी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए वैष्णों देवी बस से जा रहे थे, तभी आतंकियों ने बस पर गोली बारी शुरू कर दी।

Advertisment

भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान समर्थित द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), जो कि लश्कर-ए-तैयबा (LET) का ही एक हिस्सा है, उसने रविवार को रियासी जिले में श्रद्धालुओं पर हुए इस आतंकी हमेली की जिम्मेदारी ले ली है। साथ ही यह भी जनाकारी मिली है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी।

पाकिस्तानी थे आतंकी

भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक, श्रद्धालुओं पर हमाला करने वाले आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे। साथ ही हमला राजौरी और रियासी बॉर्डर के नजदीक इलाके में हुआ था, इसलिए राजौरी में सक्रिय संगठन के कमांडर अबू हमजा की मदद से इन आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में अपने नापाक मंसूबे को अंजाम दिया था।

https://twitter.com/ANI/status/1800019188863426794

आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा GOC-16 कोर कमांडर तुरंत रियासी पहुंचे और मौके पर मौजूद ऑन ग्राउंड कमांडर ने स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी अधिकारी के साथ साझा की है।

Advertisment

NIA करेगी हमले की जांच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार से पांच आतंकवादियों ने श्रृद्धालुओं से भरी बस पर घात लगाकर हमला किया था। गोलीबारी के बाद बस सीधा खाई में जाकर गिरी थी। बताया जा रहा है कि वैष्णों देवी दर्शन करने गए तीर्थयात्री दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य-अन्य राज्यों से थे। इस आतंकी हमले में 10 लोग मारे गए और 33 लोग घायल हुए हैं। सेना ने हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही इलाके की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1799818079549198662

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस आतंकी हमले की जांच का जिम्मा नेशनल हमले की जांच का जिम्मा नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) को सौंपा गया है। इलाके में लगातार सेना के द्वारा सर्च अभियान अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही वारदातस्थल के आस-पास के जंगल की तलाशी ड्रोन से की जा रही है।

इस अभियान में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम भी शामिल है। वहीं, इस हमले में आतंकियों ने सबसे पहले बस ड्राइवर पर गोली चलाई थी, जिससे बस सीधा खाई में जा गिरी। हमले में मारे गए बस के ड्राइवर ( विजय कुमार) दासनू राजबाग और कंडक्टर (अरुण कुमार) कटरा के कंडेरा गांव का रहने वाला था। हमले में घायल होने वाले लोग 34 उत्तर प्रदेश, 5 दिल्ली और 2 राजस्थान के रहने वाले हैं।

Advertisment

PM मोदी का एक्शन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रियासी में बस पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादी, पिछले महीने राजौरी और पुंछ में अन्य हमले करने वाले समूह का ही हिस्सा थे। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर ट्वीट करके बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने घायलों की स्थिति का जायजा लिया है और उन्हें बेहतरी इलाज मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं।

पीएम के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, अमित शाह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

ये भी पढ़ें- क्या फिर होगा महाराष्ट्र में खेला: प्रफुल्ल पटेल ने ठुकराया मोदी कैबिनेट का ऑफर, अब विधायकों के संपर्क में सीनियर पवार

Advertisment

ये भी पढ़ें- Manipur News Big News: मणिपुर में सीएम एन बीरेन सिंह के काफिले पर हमला, दो सुरक्षाकर्मी हुए घायल

Advertisment
चैनल से जुड़ें