/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NEETESH-PSD-43-1.jpg)
नई दिल्ली। Rear Seat Belt : दिल्लीवासियों को सुरक्षा के नियमों का और ज्यादा ध्यान रखना पड़ सकता है जी हां अगर आप भी गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठकर सीट बेल्ट लगाने के नियम का पालन नहीं करते है सावधान हो जाइए अब सीट बेल्ट लगाने के नियमों का पालन नहीं करते हुए पाए जाने पर भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की ये तैयारी
आपको बताते चलें कि, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने सड़क सुरक्षा के प्रयासों को तेज करते हुए बुधवार को एक अभियान की शुरुआत की जिसके तहत गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, नियमों का उल्लंघन करने पर शख्स पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि, इस अभियान के तहत अब पहले दिन पुलिस ने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए मध्य दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास बाराखंभा रोड पर चेकिंग की जिसमें सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अभियान के दौरान कुल 17 चालान काटे गए है।
प्रतिदिन होते है हादसे
आपको बताते चलें कि, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से लोगों से सीट बेल्ट पहनने और तेज गति में गाड़ी न चलाने की अपील की थी। यहां पर सड़क हादसे में 1,900 से अधिक लोगों की मौत हुई थी ये आंकड़े कहते है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें