Advertisment

Realme P3 Ultra Launch: रियलमी का दमदार फोन लॉन्च होने को तैयार, 6000mAh बैटरी और 50MP सोनी कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ

Realme P3 Ultra Launch: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन रियलमी P3 अल्ट्रा को 19 मार्च को लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने के लिए तैयार है।

author-image
Ashi sharma
Realme P3 Ultra 5G

Realme P3 Ultra 5G

Realme P3 Ultra Launch: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन रियलमी P3 अल्ट्रा को 19 मार्च को लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने के लिए तैयार है। इसमें हाई-एंड फीचर्स जैसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP सोनी IMX896 OIS कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत ₹25,000 तक होने की उम्मीद है।

Advertisment

Realme P3 Ultra: मेन फीचर्स

Processor and Performance

रियलमी P3 अल्ट्रा में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 के साथ आता है।

Display

रियलमी P3 अल्ट्रा में 6.78 इंच का क्वाड कर्ल्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो इसे आउटडोर लाइट में भी बेहतरीन एक्सपिरिअंस देता है।

Camera

इस स्मार्टफोन में 50MP का सोनी IMX896 OIS मेन Camera और 8MP का अल्ट्रा-वाइड Camera दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है, जो शानदार फोटोग्राफी एक्सपिरिअंस देता है।

Advertisment

Battery and Charging

रियलमी P3 अल्ट्रा में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह यूजर्स को लंबे समय तक बैटरी बैकअप देता है।

Design

रियलमी P3 अल्ट्रा का डिजाइन काफी अट्रेक्टिव है। इसमें 0.738 सेंटीमीटर का पतला और 1.5K क्वाड कर्ल्ड डिस्प्ले दिया गया है। बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल में कॉस्मिक रिंग डिजाइन है, जो इसे लग्जरी लुक देता है। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट्स में आएगा- Neptune Blue and Oreo Red

यह भी पढ़ें- JIO Recharge Plan IPL 2025: अब फ्री में देखो IPL 2025, इस प्लान के साथ मुफ्त मिलेगा Jio Hotstar

Advertisment

Realme P3: Expected Specification

FeaturesDescription
डिस्प्ले6.78 इंच क्वाड कर्ल्ड डिस्प्ले, 2392 × 1080 रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350
रैम और स्टोरेज8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15 (रियलमी UI 6.0)
मेन कैमरा50MP (सोनी IMX896 OIS) + 8MP अल्ट्रा-वाइड
सेल्फी कैमरा16MP
बैटरी6000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
कलर वेरिएंटनेपच्यून ब्लू, ओरियो रेड

Realme P3: प्राइज और अवेलेबिलिटी

रियलमी P3 अल्ट्रा को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है

  • 8GB+128GB
  • 8GB+256GB
  • 12GB+256GB

इंडियन मार्केट में इसकी कीमत ₹25,000 तक होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन 19 मार्च को लॉन्च होगा और जल्द ही फ्लिपकार्ट, अमेज़न और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेवल होगा

यह भी पढ़ें- सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए अपने शहरों का 18 मार्च का गोल्ड-सिल्वर रेट

Advertisment
Realme P3 Ultra 5G Realme P3 Ultra Review Realme P3 Ultra Features Realme P3 Ultra Camera Realme P3 Ultra Specifications Realme P3 Ultra Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें