Advertisment

इंडिया में इस दिन लॉन्‍च होगा Realme का शानदार फोन: कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगा 80W फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट, जानें फीचर्स

Realme P2 Pro 5G: रियलमी कंपनी ने इंडिया में अपनी पी-सीरीज के विस्तार का ऐलान कर दिया है। इसके तहत realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन जल्‍द ही लॉन्च

author-image
Aman jain
Realme P2 Pro 5G

Realme P2 Pro 5G

Realme P2 Pro 5G: रियलमी कंपनी ने इंडिया में अपनी पी-सीरीज के विस्तार का ऐलान कर दिया है। इसके तहत realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन जल्‍द ही लॉन्च होने वाला है। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर नया टीजर जारी करते हुए डिवाइस की लॉन्च डेट की जानकारी दी है। आपको इसमें 80वॉट फास्ट चार्जिंग और फास्टेस्ट कर्व डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। आइए हम आपको इस फोन की स्‍पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।

Advertisment

publive-image

Realme P2 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

Display: ब्रांड ने बताया गया है कि नए डिवाइस में आपको फास्टेस्ट कर्व डिस्प्ले के मिलने वाली है। इसी के साथ इसमें यूजर्स को 120Hz तक रिफ्रेश रेट और एमोलेड पैनल की पेशकश की जाएगी।

Battery: Realme P2 Pro 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दावा किया गया है कि पाँच मिनट के चार्ज से यूज़र डेढ़ घंटे तक गेमिंग कर सकते हैं।

Ram & Storage: Realme P2 Pro 5G आपको चार स्टोरेज वैरियंट में देखने को मिल सकता है। जिसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- जमीन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी: इस राज्‍य के 11 अंचलों में होगी ऑनलाइन रजिस्ट्री, घर बैठे-बैठे मिलेगी सुविधा; जानें डिटेल

कब लॉन्‍च होगा फोन

Realme India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर भी लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए कंफर्म होता है कि यह फोन खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं।

क्‍या है नए स्‍मार्टफोन की प्राइज

अभी कंपनी ने इसकी कीमत का कोई ऑफिसियली खुलासा नहीं किया है आपको बता दें कि Realme P1 Pro 5G की कीमत  8GB + 128GB और 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए क्रमशः 19,999 रुपए और 20,999 रुपए थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से दिल्ली में मिले बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट: कांग्रेस से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! इन सीटों पर बीजेपी को देंगे चुनौती

Realme realme p2 pro 5g india launch date confirm features design teaser realme p2 pro 5g realme p2 pro 5g india launch realme p2 pro 5g features realme p2 pro 5g design realme p2 series realme p1 pro 5g
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें