Advertisment

रियलमी ने लॉन्च किया Realme Narzo 70 Turbo 5G फोन: 16 सितंबर से शुरू होगी सेल; गेमिंग के लिए बेस्ट होगा स्मार्टफोन

Realme Narzo 70 Turbo 5G: रियलमी नारजो सीरीज का एक नया फोन 16 सितंबर को मार्केट में पेश किया जाएगा, जिसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

author-image
aman sharma
Realme Narzo 70 Turbo 5G

Realme Narzo series new phone Realme Narzo 70 Turbo launch September 16 sale start at 12 noon Hindi news

Realme Narzo 70 Turbo 5G: फेस्टिवल से पहले ही रियलमी ने भारतीय मार्केट में नारजो सीरीज में एक नया हैंडसेट Realme Narzo 70 Turbo 5G को पेश किया है। इस फोन की सेल कल यानी 16 सितंबर से लाइव हो जाएगी। भारतीय ग्राहक इस फोन को कल दोपहर 12 बजे के बाद से अमेजन और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन लोगों को काफी पसंद आ सकता है। इसके पीछे का कारण इसके धमाकेदार फीचर्स को माना जा रहा है।

Advertisment
किसके लिए बेस्ट होगा Realme Narzo

Realme Narzo 70 Turbo 5G एक पावरफुल गेमिंग फोन होने वाला है। इस फोन के साथ उन यूजर्स को टारगेट किया जाएगा, जो कि गेमिंग सेगमेंट में एक सस्ता फोन ढूंढ रहे हैं। इस स्मार्टफोन को मोटर-स्पोर्ट्स इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत छूट के बाद 15 हजार रुपए से भी कम से शुरू होगी। साथ ही इस फोन में ग्राहकों को पूरी तरह से गेमिंग की वाइब मिल सकती है। रियलमी का यह धांसू फोन तीन कलर ऑप्शन Turbo Yellow, Turbo Green, Turbo Purple में आता है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G (3)

कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन में 6050mm² Cooling Area स्टेनलैस स्टील वीसी दिया है। साथ ही फोन गेमिंग के दौरान लंबे समय तक ठंडा बना रहेगा। इस फोन को कंपनी ने 26GB तक रैम के साथ लाती है। फोन में 12GB+14GB रैम आता है।

10 मिनट चार्ज पर चलेगा 1.5 घंटे

इस धांसू फोन में कंपनी ने 5000mAh बैटरी दी है, जिसको 45W से फास्ट चार्जिंग की जा सकती है। इस फोन को मात्र 10 मिनट चार्ज करने पर डेढ़ घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन फास्टेस्ट चिपसेट Dimensity 7300 Energy 5G के साथ आता है। इस रियलमी फोन में मोस्ट इमर्सिव Esports डिस्प्ले मिलता है।

Advertisment

Realme Narzo 70 Turbo 5G (3)

यह स्मार्टफोन 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन को कंपनी 50MP AI Camera और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

क्या होगी फोन की कीमत

कंपनी इस फोन को दिवाली से पहले एक स्पेशल प्राइस पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके 6Gb+128GB वेरिएंट मॉडल की कीमत 16,999 रुपए होगी। वहीं, 8Gb+128GB वेरिएंट मॉडल को कंपनी ने 17,999 रुपए में पेश किया है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G (3)

जबकि, 12Gb+256GB वेरिएंट को रियलमी ने 20,999 रुपए की कम कीमत में लॉन्च किया है। खास बात यह है कि रियलमी के इन सभी वेरिएंट पर 2000 रुपए की छूट भी मिलेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy: सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा है 6 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट, Tab भी हुआ सस्ता; मिस न करें ये तगड़ी डील

ये भी पढ़ें- iPhone 16 Series: Realme भी देगा iPhone 16 Series का ये कूल फीचर! नई सीरीज में कर सकती है बदलाव; जानें कैसे करता है काम

tech news Realme Narzo 70 Turbo 5G Realme Narzo 70 Turbo 5G Launch Narzo 70 Turbo 5G Narzo 70 Turbo 5G First Sale Narzo 70 Turbo 5G Price Narzo 70 Turbo 5G specs Narzo 70 Turbo 5G Features Narzo 70 Turbo 5G Battery Narzo 70 Turbo 5G display Narzo 70 Turbo 5G camera technology special
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें