Realme Narzo N65 5G: Realme 28 मई को भारतीय बाजार में नारजो सीरीज का नया स्मार्टफोन N65 5G लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी ऑफिशियल हेंडल से पोस्ट में लॉन्चिंग डेट की जानकारी शेयर की।
4 दिन बाद लॉन्च होगा Realme का धांसू फोन: 10 हजार से कम है प्राइज, 50MP का AI कैमरा साथ ही बड़ी बैटरी#Realme #RealmePhone
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/0tDOb7ghyo pic.twitter.com/QkWkC0lWTi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 24, 2024
लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। कंपनी रियलमी नारजो N65 स्मार्टफोन को मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 5G चिपसेट और 50 मैगापिक्सल के एआई कैमरा सेटअप के साथ पेश करेगी।
लो बजट सेगमेंट के इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए हो सकती है।
जबरदस्त है स्पेसिफिकेशन
Realme कंपनी ने अपने इस नये फोन की जानकारी अपने वेबसाइट पर दी है। माना जा रहा है कि इसका डिजाइन Realme C65 5G के जैसा है।
Display: Realme N65 5G स्मार्टफोन में 6.67 HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया जाएगा, जिससे स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
इसके अलावा पंच होल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Camera: इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। अभी के फ्रंट कैमरे के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
Battery: Realme N65 5G स्मार्टफोन में बेहतरीन पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी की सपोर्ट मिलेगा। यह बड़ी बैटरी है।
Chipset: Realme के नए फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5G चिपसेट की सपोर्ट मिलेगा।
इससे फोन में मल्टीटास्किंग समेत काम करने के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।
OS: इस फओन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें ये एंड्रॉयड 14 ओएस पर चल सकता है।
3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ फोन
फोन का प्रोडक्ट पेज ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लाइव हो गया है, जहां कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं।
रियलमी 5G फोन तीन मैमोरी वैरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।
वहीं, टॉप वैरिएंट 6GB रैम और 128GB मैमोरी के साथ आएगा। मोबाइल डीप ग्रीन और एंबर गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।
वैरिएंट | प्राइस |
4GB रैम + 64GB स्टोरेज | 9,999 |
4GB रैम + 128GB स्टोरेज | 10,999 |
6GB रैम + 128GB स्टोरेज | 12,999 |
यह भी पढ़ें-BOULT लाया धांसू Gaming Earbuds: फुल चार्ज के बाद 60 घंटे करें मजे, कीमत जान चौंक जाएंगे आप
यह भी पढ़ें- Vivo X Fold 3 Pro: विवो यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी का पहला फोल्डेबल Vivo X Fold 3 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म