Advertisment

Realme Narzo N55 Smartphone: क्या आप खरीदना चाहेगें बेहद सस्ता फोन! आ गया ये Realme का धांसू फोन

इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों को एक नए डिवाइस realme narzo N55 का तोहफा दिया है। जिसके लिए 18 अप्रैल से सेल पर फोन बिकना शुरू हो गए है।

author-image
Bansal News
Realme Narzo N55 Smartphone: क्या आप खरीदना चाहेगें बेहद सस्ता फोन! आ गया ये Realme का धांसू फोन

टेक डेस्क। अगर आप भी अक्षय तृतीया के मौके पर स्मार्टफोन की खरीदी करने का प्लान कर रहे है तो यहां पर आपको अमेजन पर शानदार रेंज पर बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन मिलेगा। जी हां इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों को एक नए डिवाइस realme narzo N55 का तोहफा दिया है। जिसके लिए 18 अप्रैल से सेल पर फोन बिकना शुरू हो गए है।

Advertisment

जान लीजिए स्मार्टफोन के फीचर्स

यहां पर realme narzo N55 में शानदार फीचर्स मिल रहे जिसमें नए स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो realme narzo N55 को 5000mAh की पावरफुल बैटरी और 33W SUPERVOOC charging फीचर के साथ लाया गया है। जिसमें चार्ज पर लगाने पर फास्ट चार्जिग स्पीड के साथ डिवाइस मात्र 29 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। पिक्चर क्लिक करने के लिए फोन में 64MP प्राइमरी सेंसर मिलता है। यहां पर फोन की बनावट की बात की जाए तो, इस फोन का 6.72 फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 90Hz अल्ट्रा स्मूद रिफ्रेश रेट औऱ 680nits की पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है। वहीं इस फोन के कलर के बारे में जानें तो, स्मार्टफोन को दो रंगों Prime Blue और Prime Black में खरीद सकते हैं।

कितना होगा स्टोरेज और क्या है कीमत

आपको यहां पर रियलमी फोन के स्टोरेज को लेकर बात करें तो, नए स्मार्टफोन realme narzo N55 को दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB और 6GB+128GB के साथ इस फोन की कीमत बेस मॉडल को आप 10,999 रुपये तो वहीं पर टॉप मॉडल को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आप अमेजन पर चल रही सेल पर ऑनलाइन खरीददारी कर सकते है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर कंपनी HDFC Bank Card और SBI Bank Credit Card पर स्पेशल ऑफर दे रही है। इन बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं कंपनी 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर करेगी। वहीं पर अमेजन पर ही एक्सचेंज ऑफर में फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। realme narzo N55 पर अमेजन 10,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

Advertisment

tech news realme narzo N55 realme narzo N55 Online realme narzo N55 Price
Advertisment
चैनल से जुड़ें