Realme Narzo N53: रियलमी ने अपने यूजर्स के लिए Narzo N53 स्मार्टफोन एक नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। भारतीय यूजर्स रियलमी के इस फोन को अब 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ खरीद सकेंगे।
दरअसल, Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को कंपनी ने मई 2023 में ही लॉन्च किया था। रियलमी का यह स्मार्टफोन भारत में फिलहाल दो कलर ऑप्शन में खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
Realme Narzo N53 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
रैम और स्टोरेज– 4GBरैम +64GB स्टोरेज, 6GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+128GB स्टोरेज
प्रोसेसर-रियलमी की ये स्मार्टफोन octa-core Unisoc चिपसेट के साथ आता है।
कैमरा-Realme Narzo N53 फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
डिस्प्ले– Realme Narzo N53 फोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में पीक ब्राइटनेस 450 nits मिलती है।
बैटरी– Realme Narzo N53 फोन 5000 mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
कलर- Feather Gold और Feather Black
Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की पहली सेल
Realme Narzo N53 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दरअसल, नए वेरिएंट में Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की सेल 25 अक्टूबर को होने जा रही है। सेल के दौरान कंपनी यूजर्स को डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।
इस फोन के नए वेरिएंट की खरीदारी पर कंपनी 2,000 रुपये तक का ऑफ दे रही है। नए वेरिएंट की खरीदारी रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन से की जा सकती है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार, कांग्रेस आमला से बदल सकती है प्रत्याशी
MP Bhopal News: कन्याभोज के नाम पर भोपाल से अगवा दोनों बच्चियां बरामद, शनिवार को हुई थी किडनैप
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा
Realme narzo n53, Realme narzo n53 price, Realme narzo n53 price in india, Realme narzo n53 camera, Realme narzo n53 specifications, Narzo n53,realme narzo n53 specs, Realme narzo n53 5g, Realme narzo n53 features, Realme narzo n53 launch date, Realme narzo n53 launch date in india, Realme, रियलमी नार्ज़ो एन53, रियलमी नार्ज़ो एन53 कीमत, रियलमी नार्ज़ो एन53 की भारत में कीमत, रियलमी नार्ज़ो एन53 कैमरा, रियलमी नार्ज़ो एन53 स्पेसिफिकेशन, नार्ज़ो एन53, रियलमी नार्ज़ो एन53 स्पेक्स, रियलमी नार्ज़ो एन53 5जी, रियलमी नार्ज़ो एन53 के फीचर्स, रियलमी नार्ज़ो एन53 लॉन्च की तारीख, रियलमी नार्ज़ो एन53 भारत में लॉन्च की तारीख, रियलमी