Advertisment

Coca-Cola Smartphone: Realme ने लॉन्च किया 'Coca-Cola फोन', फीचर्स और कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Coca-Cola Smartphone: Realme ने लॉन्च किया 'Coca-Cola फोन', फीचर्स और कीमत जान हो जाएंगे हैरान Coca-Cola Smartphone: Realme launches 'Coca-Cola Phone', features and price will surprise you

author-image
Bansal News
Coca-Cola Smartphone: Realme ने लॉन्च किया 'Coca-Cola फोन', फीचर्स और कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Coca-Cola Smartphone: कुछ दिन पहले एक स्मार्टफोन की तस्वीर वायरल हुई थी जिसके पीछे Coca-Cola का लोगों दिखाई दे रहा था। तस्वीरें सामने आने के बाद चर्चा तेज हो गई कि Real me कंपनी Coca-Cola के साथ मिलकर स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। अब आखिरकार Realme ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो Coca-Cola एडिशन है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए है।

Advertisment

जिस फोन को कंपनी ने लॉन्च किया है, उसे Realme 10 Pro Coca-Cola नाम दिया गया है। कंपनी ने फोन में कस्टमाइज UI दिया गया है, जो डिजाइन ऐप आइकॉन, बब्ल नोटिफिकेशन और क्लासिक कोका-कोला रिंगटोन के साथ आता है। फोन में डिजाइन में कोका-कोला का थीम देखने को मिल रहा है।

ये है कीमत

बता दें कि कंपनी ने Realme 10 Pro Coca-Cola को 20,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। फोन के इस वैरियंट में आपको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। हैंडसेट Black कलर में आता है, जिस पर आपको कोका-कोला का लोगो मिलेगा। 14 फरवरी के फ्लिपकार्ट और Realme ऑनलाइन स्टोर पर इसकी सेल शुरू हो जाएगी।

जानिए फीचर्स

बता दें कि स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno A619 GPU के साथ आता है। र्टफोन में 6.72-inch का full-HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। कैमरे की बात की जाए तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 108MP का है वहीं सेकेंडरी लेंस 2MP का मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग मिल जाएगी।

Advertisment
realme 10 pro realme 10 pro plus price in india realme 10 pro 5g realme 10 pro coca cola edition realme 10 pro price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें