Advertisment

Realme GT 8 Pro Launch: दुनिया का पहला कैमरा डिजाइन बदलने वाला स्मार्टफोन, होंगे ये फीचर्स, 20 नवंबर को होगा लॉन्च

Realme GT 8 Pro Launch: Realme GT 8 Pro 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा। यह दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें कैमरा डिजाइन बदला जा सकेगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 5 और 7000mAh बैटरी मिलेगी।

author-image
Wasif Khan
Realme GT 8 Pro Launch: दुनिया का पहला कैमरा डिजाइन बदलने वाला स्मार्टफोन, होंगे ये फीचर्स, 20 नवंबर को होगा लॉन्च

हाइलाइट्स

  • Realme GT 8 Pro भारत में 20 नवंबर को लॉन्च

  • दुनिया का पहला कैमरा डिजाइन बदलने वाला फोन

  • 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर

Advertisment

Realme GT 8 Pro Launch: स्मार्टफोन ब्रांड Realme एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा कदम रखने जा रहा है। कंपनी 20 नवंबर को भारत में अपना नया फ्लैगशिप फोन Realme GT 8 Pro लॉन्च करने जा रही है। यह सिर्फ एक पावरफुल डिवाइस नहीं होगा, बल्कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो यूजर्स को कैमरा डिजाइन बदलने की सुविधा देगा। कंपनी इसे स्विचेबल कैमरा बंप डिजाइन (Switchable Camera Bump Design) नाम दे रही है।

[caption id="" align="alignnone" width="1156"]publive-image Realme GT 8 Pro[/caption]

Realme GT 8 Pro कब होगा लॉन्च

Realme ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि GT 8 Pro को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इसे अपने अब तक के सबसे एडवांस्ड और डिजाइन-ड्रिवन स्मार्टफोन के रूप में पेश करने की तैयारी की है। यह भारत का दूसरा स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 8 Gen 5 Elite चिपसेट दिया गया है।

Advertisment

दुनिया का पहला स्विचेबल कैमरा डिजाइन फीचर

Realme GT 8 Pro का सबसे खास फीचर इसका यूनिक स्विचेबल कैमरा बंप डिजाइन है। यह फीचर यूजर्स को अपने फोन के कैमरा मॉड्यूल का लुक अपनी पसंद के अनुसार बदलने की आजादी देता है। कंपनी का दावा है कि यह फीचर दुनिया में पहली बार किसी स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। फोन का रियर पैनल (Rear Panel) पेपर जैसा लेदर टेक्सचर वाला होगा, जो रीसाइकल्ड प्लास्टिक और टेक्सटाइल से बनाया गया है। यह डायरी वाइट (Diary White) और अर्बन ब्लू (Urban Blue) कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Realme GT 8 Pro[/caption]

ये भी पढ़ें- WhatsApp का नया Strict Account Settings फीचर: अब हैकर्स और ठगों से मिलेगी ऑटोमेटिक सुरक्षा, जानें कैसे करेगा काम

Advertisment

RICOH Imaging के साथ पार्टनरशिप

Realme ने अपने कैमरा सिस्टम को और उन्नत बनाने के लिए जापानी कंपनी RICOH Imaging के साथ साझेदारी की है। नए फोन में RICOH GR Mode दिया गया है जो दो फोकल लेंथ 28mm और 40mm ऑफर करेगा। इसके अलावा कैमरा ऐप में पांच एक्सक्लूसिव RICOH GR टोन शामिल होंगे, जिससे यूजर्स अपनी पसंद का कलर टोन चुन सकेंगे। Realme का दावा है कि यह फीचर मोबाइल फोटोग्राफी को एक नए स्तर पर ले जाएगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1153"]publive-image Realme GT 8 Pro[/caption]

शानदार परफॉर्मेंस और बैटरी पावर से लैस

Realme GT 8 Pro में Snapdragon 8 Gen 5 Elite चिपसेट के साथ HyperVision AI चिप दी गई है, जो विजुअल प्रोसेसिंग और गेमिंग परफॉर्मेंस को और स्मूथ बनाती है। इसमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, यह फोन कुछ ही मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। यह पावर और परफॉर्मेंस दोनों के लिहाज से फ्लैगशिप यूजर्स के लिए तैयार किया गया है।

Advertisment

क्या होगा कीमत

कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि Realme GT 8 Pro की कीमत 55,000 से 60,000 रुपए के बीच हो सकती है। अपने इनोवेटिव डिजाइन और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ यह स्मार्टफोन सीधा मुकाबला iQOO 13 Pro, OnePlus 13 और Xiaomi 15 Ultra जैसे फ्लैगशिप डिवाइस से करेगा।

Realme Smartphone tech news india Realme GT 8 Pro Realme launch India switchable camera design Snapdragon 8 Gen 5 Realme GT series RICOH Imaging mobile photography flagship phone Realme GT 8 Pro price Realme 2025 launch Flipkart Realme phone smartphone innovation Realme GT 8 Pro features Realme GT 8 Pro Launch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें