हाइलाइट्स
- बैटरी सिर्फ 2 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगी
- फुल चार्ज करने के बाद लगातार 5 दिन तक चलेगी
- यह फोन पावरबैंक की तरह भी काम करेगा
Realme 15000mAh Battery: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme (रियलमी) ने चीन में आयोजित एक इवेंट में ऐसा कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है, जिसने पूरे टेक जगत को हैरान कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 15,000mAh बैटरी (Battery)। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फुल चार्ज करने के बाद लगातार 5 दिन तक चलेगी। यह मौजूदा स्मार्टफोन्स की तुलना में 2 से 3 गुना ज्यादा बैटरी बैकअप देता है।
बैटरी की तकनीक और दमदार परफॉर्मेंस
रियलमी की इस दमदार बैटरी में 100 प्रतिशत सिलिकॉन एनोड डिजाइन (100% Silicon Anode Design) का इस्तेमाल किया गया है। इसकी एनर्जी डेंसिटी (Energy Density) 1200 Wh/L है, जिसकी वजह से यह इतनी ज्यादा पावरफुल है। कंपनी के मुताबिक, यह बैटरी फुल चार्ज होने पर लगातार 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक (50 Hours Video Playback), 18 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग (18 Hours Video Recording) और 30 घंटे तक गेमिंग (30 Hours Gaming) को सपोर्ट कर सकती है। रियलमी का यह फोन 100% सिलिकॉन एनोड डिजाइन पर तैयार किया गया है। इसकी एनर्जी डेंसिटी (Energy Density) 1200 Wh/L है। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी से यूजर्स को लाभ मिलेगा।
- 50 घंटे का वीडियो प्लेबैक
- 18 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग
- 30 घंटे तक लगातार गेमिंग
पावरबैंक जैसा फीचर और तेज चार्जिंग
रियलमी का यह कॉन्सेप्ट फोन केवल बैटरी बैकअप तक सीमित नहीं है। यह रिवर्स चार्जिंग (Reverse Charging) को भी सपोर्ट करता है, यानी जरूरत पड़ने पर यह फोन पावरबैंक की तरह भी काम करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 320W सुपर फास्ट चार्जिंग (320W Supersonic Charging) दे सकती है, जिससे बैटरी सिर्फ 2 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगी।
बाकी फीचर्स भी हैं खास
भले ही रियलमी ने बाकी फीचर्स का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आई लीक तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें होगा:
- MediaTek Dimensity 7300 Processor
- 12GB RAM
- 256GB स्टोरेज
- 6.7 इंच का डिस्प्ले, हालांकि, यह अभी केवल एक कॉन्सेप्ट फोन है और कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इसे मार्केट में कब और कैसे लॉन्च किया जाएगा।
Indore Love Jihad:काग्रेस पार्षद अनवर कादरी का कोर्ट में सरेंडर, लव जिहाद केस में था फरार, प्रॉपर्टी कुर्की की भी तैयारी
मध्यप्रदेश के इंदौर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, लव जिहाद मामले में इंदौर काग्रेस पार्षद अनवर कादरी फरार चल रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें