Advertisment

Realme 15 Pro GOT: भारत में लॉन्च हुआ Realme 15 Pro Game of Thrones Edition, कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

Realme 15 Pro GOT: Realme 15 Pro GOT एडिशन भारत में लॉन्च, कलेक्टर्स डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ कीमत 44,999 रुपए।

author-image
Wasif Khan
Realme 15 Pro GOT: भारत में लॉन्च हुआ Realme 15 Pro Game of Thrones Edition, कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

हाइलाइट्स

  • Realme 15 Pro GOT एडिशन भारत में लॉन्च
  • हाउस टार्गैरियन सिगिल और लेदर बैक डिजाइन
  • कीमत और फीचर्स जानकर आप भी होंगे हैरान
Advertisment

Realme 15 Pro GOT: अगर आप Game of Thrones के फैन हैं और Realme के स्मार्टफोन्स को पसंद करते हैं, तो Realme का नया लॉन्च आपके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं। कंपनी ने भारत में अपना Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition पेश किया है। यह स्मार्टफोन सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि एक कलेक्टर पीस है जिसे खास तौर पर GOT फैंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके डिजाइन से लेकर पैकेजिंग तक हर डिटेल में वेस्टरोस की झलक नजर आती है।

[caption id="" align="alignnone" width="1063"]publive-image Realme 15 Pro GOT Editor[/caption]

Realme का अब तक का सबसे यूनिक डिजाइन

Realme 15 Pro GOT एडिशन का डिजाइन कंपनी के अब तक के सभी मॉडल्स से अलग है। इसमें ब्लैक-गोल्ड कलर स्कीम दी गई है, जो फोन को रॉयल और प्रीमियम लुक देती है। इसके बैक पैनल पर हाउस टार्गैरियन का तीन सिर वाला ड्रैगन सिगिल (Sigil) उकेरा गया है, जो इसे गेम ऑफ थ्रोन्स की असली थीम से जोड़ता है। कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर गोल्ड रिंग्स और ड्रैगन क्लॉ (Dragon Claw) जैसी बॉर्डर इसे और भी खास बनाती हैं।

Advertisment

सबसे दिलचस्प हिस्सा इसका कलर-चेंजिंग लेदर बैक है। सामान्य तापमान में फोन काले रंग में दिखता है, लेकिन जैसे ही यह 42 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा तापमान छूता है, बैक पैनल लाल आग जैसी चमक में बदल जाता है। यह फीचर इसे बाकी सभी लिमिटेड एडिशन फोन्स से अलग बनाता है।

[caption id="" align="alignnone" width="1228"]publive-image Realme 15 Pro GOT Editor[/caption]

थीम्स से लेकर वॉलपेपर्स तक, सब GOT स्टाइल में

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition के सॉफ्टवेयर इंटरफेस को भी खास तौर पर कस्टमाइज किया गया है। इसमें दो यूनिक थीम्स दी गई हैं। पहला ‘Ice’ और दूसरा ‘Dragonfire’। Ice थीम में फोन का इंटरफेस ठंडे नीले रंगों में बदल जाता है, जबकि Dragonfire थीम आग जैसी लाल झलक लिए हुए है। वॉलपेपर्स, आइकन और नोटिफिकेशन साउंड्स सभी GOT के किरदारों और सीन्स से प्रेरित हैं, जिससे फोन यूजर को पूरी तरह सीरीज की दुनिया में डुबो देता है।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1421"]publive-image Realme 15 Pro GOT Editor[/caption]

ये भी पढ़ें- Diwali AI Photos Promt: Gemini के साथ क्रिएट करें जबरदस्त दिवाली AI Photos, यह 6 प्रॉम्प्ट बदल देंगे आपकी फोटोज का लुक

फीचर्स में भी किसी से कम नहीं

डिजाइन के साथ Realme ने इस फोन के फीचर्स पर भी पूरा ध्यान दिया है। इसमें 6.8-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 50MP + 50MP का डुअल रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।

Advertisment

फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित है।

फीचरडिटेल
डिस्प्ले6.8-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट144Hz
ब्राइटनेस6,500 निट्स
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 4
रैम (RAM)12GB
स्टोरेज512GB
रियर कैमरा50MP + 50MP डुअल कैमरा सेटअप
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी क्षमता7000mAh
फास्ट चार्जिंग80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
प्रोटेक्शन रेटिंगIP66, IP68 और IP69 (धूल व पानी प्रतिरोधी)
डिजाइन फोकसप्रीमियम लुक और मजबूत बिल्ड क्वालिटी

[caption id="" align="alignnone" width="1285"]publive-image Snapdragon 7 Gen 4[/caption]

अगर कीमत की बात करें तो...

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition की कीमत भारत में 44,999 रुपए रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को 3,000 रुपए तक का बैंक कार्ड डिस्काउंट दे रही है, जिससे फोन को 41,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री जल्द ही Flipkart और देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Zoho Mail Data Transfer: Gmail से Zoho Mail पर करें स्विच, ऐसे ट्रांसफर होंगे सभी ईमेल्स, जानें पूरा प्रोसेस

देश में अब धीरे-धीरे स्वदेशी तकनीक (Swadeshi Tech) का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया ऐप Arattai के बाद अब Zoho Mail सुर्खियों में छाया हुआ है। कई सरकारी विभागों ने Google के Gmail की जगह अब Zoho Mail का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाल ही में Gmail से Zoho Mail पर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

tech news Limited Edition Mobile launch Realme Smartphone Realme India Realme 15 Pro Realme GOT edition Game of Thrones phone Realme 15 Pro 5G GOT fans Indian launch premium phone Snapdragon 7 Gen 4 AMOLED display 80W charging
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें