Realme 13 Pro 5G Series: भारत में कम समय में Realme कंपनी के स्मार्टफोन यूजर्स को बेहद पसंद आने लगे हैं। Realme कंपनी भी यूजर्स का काफी ध्यान रखती है और समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फोन लाती रहती है।
कंपनी सभी यूजर्स का ध्यान रखती है इसलिए शानदार फीचर्स के साथ कई स्मार्टफोनों को मिडरेंज में लॉन्च करती है।
कंपनी अपनी एक और शानदार 13 Pro 5G सीरीज भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी डेट का ऐलान भी कर दिया है।
भारत कंपनी ने हाल ही में अपनी इस अपकमिंग फोन सीरीज के कलर वेरिएंट्स की जानकारी शेयर की है। आइए हम आपको इस सीरीज की स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल में जानकारी देते हैं।
Mark your calendar, #realme13ProSeries5G launching on July 30th, 12 Noon!
Get ready to witness DSLR-level clarity powered by the revolutionary #UltraClearCameraWithAI. Prepare to be amazed!
Know more:https://t.co/D7AoX6q4dT https://t.co/2AnKYtEyR0 pic.twitter.com/AalOCKfUvo
— realme (@realmeIndia) July 15, 2024
इस दिन होंगे फोन लॉन्च
Realme के इन दोनों नए Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G को 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसकी जानकारी दी है। Realme 13 Pro फोन एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सपोर्ट करने वाला होगा।
इस सीरीज के फोन कंपनी के एआई-फर्स्ट फोटोग्राफी आर्किटेक्चर HYPERIMAGE+ के साथ आने वाले पहले फोन होंगे।
Realme 13 Pro 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशन
Realme 13 Pro 5G सीरीज़ के फ़ोन में HYPERIMAGE+ कैमरा सिस्टम मिलने की पुष्टि हुई है, जो एक तीन-लेयर AI इमेजिंग तकनीक है, जो ऑन-डिवाइस और क्लाउड-आधारित AI इमेजिंग दोनों के लिए सपोर्ट करती है। दोनों हैंडसेट को TÜV Rheinland हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा सर्टिफिकेशन के साथ आने की भी बात कही गई है।
कंपनी ने यह भी बताया है कि Realme 13 Pro+ 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony LYT-701 सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 पेरिस्कोप शूटर स्पोर्ट करने की तैयारी है।
क्या होगी इनकी कीमत
Realme के ये दोनों कई AI फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे। इसकी कीमत के बारे में फिलहाल तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को मिडरेंज प्राइज सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 20,000-25,000 रुपए हो सकती है।
यह भी पढ़ेंं- निजी स्कूल की मनमानी: बच्चे की किताबें लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा मजदूर, कहा- 2130 रु. में लाया हूं, मान्यता सस्पेंड