Realme 13 4G: रियलमी कंपनी ने अपने शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन का नाम Realme 13 4G रखा गया है।
फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस फोन को आप केवल 19 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं।
कंपनी ने इसे एक सामान्य कीमत पर लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने इंडोनेशिया में Realme 13 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जो Realme 13 सीरीज का हिस्सा है।
जिसमें पहले से Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हैं। नया Realme 13 4G फोन किफायती कीमत पर कई दमदार फीचर्स के साथ आता है।
आइए हम आपको इस नए फोन की फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।
Realme 13 4G स्पेशल स्पेसिफिकेशन्स
Display: Realme 13 4G में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल है।
डिस्प्ले रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर को भी सपोर्ट करता है जो स्क्रीन को टच और पानी की बूंदों के बीच अंतर करने में मदद करता है, जिससे लोग गीले हाथों से या बारिश में फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Realme ने लॉन्च किया फोन: 19 मिनट में आधा होगा चार्ज, हार्ट रेट मापने जैसे मिलेंगे धांसू फीचर, कीमत जान चौंक जाएंगे आप@realmeIndia#Realme #realme134g #launched #features #price #newmobile #smartfone
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/IciKKIlqRc pic.twitter.com/i3uJvnfVJk
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 8, 2024
Camera: कैमरे की बात करें तो Realme 13 में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। हैंडसेट के फ्रंट कैमरे में 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।
Battery: Realme 13 4G में 5,000mAh की बैटरी है जो 67W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में डुअल 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, ग्लोनस, Beidou, Galileo, QZSS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। यह धूल और छींटों से बचने के लिए IP64-रेटेड बिल्ड के साथ आता है।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
Realme 13 4G की कीमत इंडोनेशिया में 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए IDR 27,99,000 (लगभग 14,700 रुपए) से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत IDR 29,99,000 (लगभग 15,800 रुपए) है। फोन Realme Indonesia वेबसाइट के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे दो रंगों में पेश किया गया है- पायनियर ग्रीन और स्काईलाइन ब्लू।
यह भी पढ़ें- New Home: इन लोगों को मिलेंगे नए फ्लैट, 20-20 मंजिल के 8 टावर होंगे तैयार, क्या आपको भी मिलेगा घर, पढ़ें पूरी डिटेल