हाइलाइट्स
-
नया पोट्रेट मास्टर फोन लॉन्च
-
दो कलर में मिलेगा Realme 12 5G
-
2MP पोट्रेट सेंसर, 108MP मेन कैमरा
Realme 12 5G Phone: Realme ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपना नया स्मार्टफोन 12 5G लॉन्च किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। आपको बता दें कि इस फोन में कुछ ऐसे फीचर हैं, जिससे इसे ‘पोट्रेट मास्टर’ नाम भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को बजट के मामले में सबसे पॉवरफुल माना जा रहा है। अगर इस फोन के कलर की बात करें तो कंपनी ने इसे दो कलर Twilight Purple और Woodland Green ऑप्शन के साथ मारकेट में उतारा है। आईए इस फोन की खूबियों पर नजर डाल लेते हैं।
Realme 12 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.72 इंच FHD+ IPS LCD डिस्पले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये फोन आपको 950 nits की ब्राइटनेस के साथ आपको मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट दी गई है। ये एक गेमिंग चिपसेट है।
कैसी रहेगी लाइफ?
फौन में 5000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये बैटरी डेली टास्क के हिसाब से बेहतरीन ढंग से परफॉर्म कर सकती है।
ये मिलेंगे अपडेट
फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। इसमें 2 साल एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल सिक्योरिटी पैच मिलेगा, जो कि Realme के और फोन के हिसाब से डिसेन्ट हैं।
Realme का ‘पोट्रेट मास्टर’
रियलमी इस फोन को ‘पोट्रेट मास्टर’ के तौर पर सेल कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि फौन से शानदार पोर्ट्रेट फोटो क्लिक होती हैं। इसकी वजह Sony LYT 600 OIS कैमरा है। इसके साथ ही एडवांस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट का सपोर्ट भी दिया गया है।
Realme 12 5G के रियर में 2MP पोट्रेट सेंसर के साथ 108MP मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP सेंसर दिया गया है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।
कब शुरू होगी पहली सेल
रियलमी के नए स्मार्टफोन की खरीदारी आज से कर सकते हैं, नए फोन की पहली सेल दोपहर 3 बजे लाइव होने जा रही है। इसे फ्लिपकार्ड और अमेजॉन पर भी खरीदा जा सकेगा।
क्या होगी कीमत?
Realme 12 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं…
पहला: 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज – 16,999 रुपये
दूसरा: 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज – 17,999 रुपये