Advertisment

Realme 10 4G launch : फीचर देख खुश हुए भारतीय युवा, कीमत सुन कहा- वाह क्या बात है

Realme 10 4G launch : फीचर देख खुश हुए भारतीय युवा, कीमत सुन कहा- वाह क्या बात है, Realme 10 4G launch: Indian youth were happy to see the feature, heard the price and said - wow what a thing

author-image
Bansal News
Realme 10 4G launch : फीचर देख खुश हुए भारतीय युवा, कीमत सुन कहा- वाह क्या बात है

Realme 10 4G launch भारतीय मार्केट में रियलमी 10 4जी फोन की एंट्री हो चुकी है। इसके दमदार फीचर युवाओं को अपनी ओर आकर्शित कर रहें हैं। इसके साथ ही मोबाइल की कीमत सुनकर भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं। भारतीय मार्केट में इस फोन के आने की कई दिनों से प्रतीक्षा की जा रही थी। अब वैश्विक स्तर पर इसे लॉन्च करने के बाद भरतीय मार्केट में भी बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है।

Advertisment

publive-image

सोमवार को भारत में Realme 10 सीरीज के इस एंट्री-लेवल डिवाइस को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 6.4-इंच की 90Hz सुपर AMOLED स्क्रीन और मीडियाटेक का Helio G99 CPU के साथ आ रहा है।

दो कलर में उपलब्ध इस फोन की कीमत भारतीय मार्केट में क्लैश व्हाइट। 4/64GB वैरिएंट 13,999 रुपए और 8/12GB वैरिएंट 16,999 रुपए में मिल रहा है। रियलमी 10 की बिक्री रियलमी की वेबसाइट और संबंधित स्टोर्स पर पूरे भारत में 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

publive-image

कंपनी ने फोन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में, यह Android 12 के शीर्ष पर Realme UI 3.0 पर चल रहा है। वहीं Android 13-आधारित Realme UI 4.0 अपडेट जल्द ही आ रहा है। वही बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh बैटरी दी जा रही है।

Advertisment

इस फोन से पहले भारत में रियलमी 10 प्रो सीरीज में Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने भारतीय मार्केट में Realme 10 4G लॉन्च कर दिया है। यह फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है।

यहां इस फोन को लाइक करने वालों के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि लॉन्च ऑफर के तहत इसे खरीदने वालों के लिए 1000 रुपए की छूट के साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपए में लिया जा सकता है। रियलमी के इस हैंडसेट की सेल realme.com, फ्लिपकार्ट और फिजिकल रिटेल स्टोर पर 15 जनवरी से शुरू होगी।

बता दें कि फोन में 50 एमपी प्राइमरी रियर कैमरा के साथ ही 2 एमपी मैक्रो सेंसर और LED फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, NFC, ड्यूल 4G VoLTE जैसे अन्य फीचर्स भी हैं।

Advertisment
Realme heard the price and said - wow what a thing realme 10 realme 10 4g realme 10 4g india launch Realme 10 4G launch Realme 10 4G launch: Indian youth were happy to see the feature realme 10 4g price in india realme 10 4g unboxing realme 10 camera realme 10 india realme 10 india launch realme 10 india launch date realme 10 launch date in india realme 10 price realme 10 price in india realme 10 pro realme 10 pro plus realme 10 pro plus price in india realme 10 pro price in india realme 10 pro unboxing realme 10 review realme 10 series realme 10 unboxing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें