Advertisment

Real Vs Fake Milk: असली-नकली दूध की पहचान के लिए सिर्फ एक कॉल और पाएं ऑन द स्पॉट रिपोर्ट

Bhopal Dugdh Sangh Real Vs Fake Milk Campaign: ​भोपाल दुग्ध संघ का दूध का दूध, पानी का पानी अभियान 7 जून से शुरू हो रहा है। जिसके तहत अलग-अलग इलाकों में चलित लैब पहुंचेगा, जो असली-नकली दूध, दही, घी, पनीर की आन द स्पॉट रिपोर्ट देगा। यदि आप चाहते हैं कि यह वाहन पहले आपके इलाके में आए तो इसके लिए भोपाल दुग्ध संघ से जारी संपर्क नंबर पर कॉल कर कर सकते हैं।

author-image
sanjay warude
Bhopal Dugdh Sangh Real Vs Fake Milk Campaign

Bhopal Dugdh Sangh Real Vs Fake Milk Campaign

हाइलाइट्स

  • 7 जून से शुरू होगा दूध का दूध, पानी का पानी अभियान
  • रोहित नगर, गुजराती कॉलोनी क्षेत्र पहुंचेगी चलित लैब
  • चिन्हित इलाकों में पहुंचेगा लैब, कॉल पर भी बुला सकेंगे
Advertisment

Bhopal Dugdh Sangh Real Vs Fake Milk Campaign: ​भोपाल दुग्ध संघ का दूध का दूध, पानी का पानी (Milk is milk, water is water) अभियान 7 जून से शुरू हो रहा है। जिसके तहत अलग-अलग इलाकों में चलित लैब (Mobile lab) पहुंचेगी।, जो असली-नकली दूध (Milk), दही (Curd), घी (Ghee), पनीर (Cheese) की ऑन द स्पॉट रिपोर्ट (On the spot report) देगा। यदि आप चाहते हैं कि यह वाहन पहले आपके इलाके में आए तो इसके लिए भोपाल दुग्ध संघ (Bhopal Milk Union) से जारी संपर्क नंबर पर कॉल कर कर सकते हैं।

भोपाल दुग्ध संघ सीईओ प्रतीश जोशी (CEO Pratish Joshi) कहते हैं कि इस अभियान के लिए स्पेशल वाहन तैयार किया है। जिसमें आधुनिक मशीनों (Modern Machines) से दूध में पानी (Water), यूरिया (Urea), स्टार्च  (Starch) सहित 15 तरह की मिलावट की पहचान करेगा। ऑन द स्पॉट असली-नकली घी, पनीर की पहचान करेगा। इसमें मिलावटी पदार्थ की रिपोर्ट 48 घंटे बाद व्हाट्सअप (Whats Apps) पर भेजेंगे।

इन इलाकों से शुरू होगा जांच अभियान

शनिवार, 7 जून को चलित लैब वाहन फॉर्च्यून सिग्नेचर सोसाइटी (Fortune Signature Society), इंडस गार्डन (Indus Garden) (रोहित नगर) (Rohit Nagar) इलाके में पहुंचेगा। अगले दिन 8 जून, रविवार को चलित लैब आकृति इको सिटी (Aakriti Eco City) (रोहित नगर) ( (Rohit Nagar) और डीके कैरट गुजराती कॉलोनी (DK Carat Gujrati Colony) क्षेत्र में दूध सहित अन्य उत्पादों की जांच की जाएंगी। चिन्हित इलाकों में चलित लैब सुबह 7 बजे आएगा।

Advertisment

publive-image

अगले सप्ताह के लिए ये इलाके ​चिन्हित

आने वाले दिनों में भोपाल के अन्य इलाकों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। अगले सप्ताह में चलित वाहन में दूध सहित अन्य उत्पादों की जांच के लिए इलाके चिन्हित किए हैं। हालांकि दुग्ध संघ ने अभी इन इलाकों में जांच शिविर की तारीख की घोषणा नहीं की है। अलग-अलग दिन चलित वाहन जांच के लिए इन इलाकों में पहुंचेगा।

यह खबर भी पढ़ें: MP Police Bharti Scam: पुलिस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, आधार में हेरफेर कर सॉल्वर से दिलवाया एग्जाम, 6 जिलों में 16 FIR

इन इलाकों में आएगा चलित वाहन

अगले सप्ताह में जांच शिविर के लिए जिन इलाकों को चिन्हित किया हैं, उनमें साकेत नगर (Saket Nagar), कटारा (Katara), सागर रायवेला (Sagar Raivela), स्प्रिंग वैली (Spring Valley), अमृत नगर (Amrit Nagar), शिवाय कॉम्प्लेक्स गुलमोहर कॉलोनी (, Shivay Complex Gulmohar Colony), नीरज नगर (Neeraj Nagar), सर्वधाम कॉलोनी (Sarvadham Colony), गढ़ोदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी लालघाटी (Gharodha Housing Board Colony Lalghati), संजीव नगर (Sanjeev Nagar), कोहेफिजा (Kohefiza), पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) और गिरधर (Girdhar) परिसर सहित अन्य शामिल है।

Advertisment

टेस्टिंग करने कॉल कर बुलाए चलित वाहन

जिस दिन आपके क्षेत्र में चलित वाहन आएगा। उसकी जानकारी एक दिन पहले सांची (Bhopal Sanchi) के फेसबुक पेज (Facebook Page) पर देख सकते हैं। यदि आप अपने इलाके में विशेष रूप से जांच के लिए चलित वाहन बुलवाना चाहते हैं तो सांची दुग्ध संघ (Sanchi Dairy Union) के अधिकारी शरद सिओते के मोबाइल नंबर 9893031231 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

शिलॉन्ग में खाई में मिले इंदौर के राजा के शव और लापता सोनम के मामले में परिजन ने की CBI जांच की मांग

Advertisment

Indore Couple Missing (1)

Shillong MP Indore Couple Missing Case Update: शिलॉन्ग में इंदौर के कपल ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने और उनकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के मामले में 12वें दिन मंगलवार, 3 जून को परिजन ने मेघालय (Meghalaya) सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews bhopalnews RealVsFakeMilk BhopalDugdhSangh CampaignAsliNakliDudh BhopalRealVsFakeMilkCampaign DugdhSangh SanchiMilk
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें