Advertisment

Real Kabaddi League: ब्रांड प्रमोटर बने भारत के युवा आइकन रणविजय सिंह, कही ये बात

भारत के युवा आइकन और आंत्रप्रेन्योर रणविजय सिंह एक स्टेकहोल्डर और ब्रांड प्रमोटर के रूप में रियल कबड्डी लीग से जुड़े हैं, जो इसके प्रचार को बढ़ावा देने में प्रत्यक्ष रूप से योदगान देंगे।

author-image
Bansal News
Real Kabaddi League: ब्रांड प्रमोटर बने भारत के युवा आइकन रणविजय सिंह, कही ये बात

Real Kabaddi League : भारत के युवा आइकन और आंत्रप्रेन्योर रणविजय सिंह एक स्टेकहोल्डर और ब्रांड प्रमोटर के रूप में रियल कबड्डी लीग से जुड़े हैं, जो इसके प्रचार को बढ़ावा देने में प्रत्यक्ष रूप से योदगान देंगे। लीग में उनके शामिल होने से इसके सुदृढ़, गतिशील और मनोरंजक होने की उम्मीद काफी बढ़ गई है।

Advertisment

पिछले सीजन में भी निभाई थी भूमिका

पिछले सीज़न में भी रणविजय ने रियल कबड्डी लीग में अपनी हिस्सेदारी दिखाई थी। इस बार न सिर्फ इन्वेस्टर, बल्कि एक ब्रांड प्रमोटर की भूमिका निभाकर भी वे लीग से अपने रिश्ते को और भी अधिक मजबूत कर रहे हैं। रियल कबड्डी के सीज़न 3 की शुरुआत सितंबर के आखिर में होना तय है।

रणविजय की लीग में हिस्सेदारी के तहत इसे सिर्फ दर्शकों का एक नया समूह ही नहीं मिलेगा, बल्कि अधिक से अधिक ब्रांड्स और विज्ञापनदाता भी इसके प्रति आकर्षित होंगे।

जानिए क्या बोले प्रमोटर रणविजय

लीग से एक बार फिर से जुड़ने को लेकर उत्साहित रणविजय सिंह ने कहा, "मैं रियल कबड्डी शुरू से ही देखता रहा हूँ और मुझे लगता है कि लीग में सबकी भूमिका काफी शानदार रही है। मैं इस खेल का बहुत बड़ा फैन हूँ। मेरा ऐसा मानना है कि क्रिकेट के बाद यदि कोई लीग लोकप्रिय हो सकती है, तो वह सिर्फ और सिर्फ कबड्डी है।

Advertisment

मेरे लिए इस लीग का हिस्सा बनना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है, क्योंकि मैं हमेशा से भारत में लीग पर आधारित किसी खेल का हिस्सा बनना चाहता था।"

जाने क्या बोले कंपनी के संस्थापक

इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए, श्री शुभम चौधरी, संस्थापक, अटलांचर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं है कि रणविजय वास्तव में बहुत बड़े कबड्डी फैन हैं, और मुझे खुशी है कि वे सिर्फ एक इन्वेस्टर के रूप में ही नहीं, बल्कि ब्रांड प्रमोटर के रूप में भी लीग के साथ जुड़ रहे हैं।

मुझे यकीन है कि उनका यह साथ, हमें और भी अधिक लोगों से जुड़ने में सक्षम बनाएगा। हम खेल के साथ ही साथ मनोरंजन को भी बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं, और साथ ही युवाओं से इससे गहनता से जुड़ने का अनुरोध करते हैं। हम यह दर्शाने के लिए तत्पर हैं कि भारत के युवा आइकन से बेहतर इस लीग में और कोई नहीं हो सकता हैं।"

Advertisment

पढ़ें ये भी

Left Handed Person: लैफ्ट हैंडेड लोगों की होती है ये खासियत, क्या आप भी हैं इसमें शामिल

MP Election 2023: सिंधिया को एक के बाद एक झटका, रधुराज धाकड़ की कांग्रेस में वापसी, 18 अगस्त को ये छोड़ेंगे BJP

Asia Cup 2023: भारत की जर्सी पर लिखा जाएगा ‘पाकिस्तान’, जानें क्यूँ होगा ऐसा

Advertisment

12th Fail Teaser Out: एक्टर विक्रांत की 12वीं फेल फिल्म का टीजर रिलीज, UPSC के छात्रों की सच्ची कहानी आई नजर

ICC World Cup 2023: 36 साल बाद भारत दिवाली के दिन खेलेगी मुकाबला, जानें किसके साथ है मैच  

sports news Brand Promoter Ranvijay Singh Real Kabbadi League
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें