Advertisment

भाई की शादी में पहनना है साड़ी: तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये रेडी-टू-वियर साड़ियां, शानदार डिज़ाइन और दाम भी है कम

Ready Made Saree For Wedding Season; [Pre-Stitched] Saree Designs And Best Price. शादी के मौके पर साड़ी पहनना भारतीय महिलाओं के लिए एक खास परंपरा है, लेकिन पारंपरिक साड़ी को पहनने में समय और मेहनत लगती है

author-image
Manya Jain
भाई की शादी में पहनना है साड़ी: तो आपके लिए परफेक्ट हैं ये रेडी-टू-वियर साड़ियां, शानदार डिज़ाइन और दाम भी है कम

Cheap Ready to Wear Saree

Cheap Ready to Wear Saree: शादी के मौके पर साड़ी पहनना भारतीय महिलाओं के लिए एक खास परंपरा है, लेकिन पारंपरिक साड़ी को पहनने में समय और मेहनत लगती है, खासकर जब बात शादी जैसे बड़े अवसरों की हो, जहां हर मिनट कीमती होता है.

Advertisment

इस समस्या का हल रेडी टू वियर साड़ी में है, जो न केवल पहनने में आसान होती हैं बल्कि खूबसूरत और स्टाइलिश भी लगती हैं. शादी के लिए रेडी टू वियर साड़ी के एक बेहतरीन आप्शन है, जो आपके शादी के लुक को और भी इंहेस करता है.

अगर आप भी रेडी टू वियर साड़ी की तलाश में हैं आज हम आपको कुछ बढ़िया डिजाइन बताएंगे.

विमेंस सैटिन हॉफ डिजाइनर बॉर्डर साड़ी

हर महिला के साड़ी कलेक्शन में सैटिन फैब्रिक की साड़ी होना चाहिए. यह सैटिन साड़ी न केवल हल्की और आरामदायक होती हैं. इन साड़ियों का लुक भी बहुत ग्लैमरस और शाइनिंग होता है. इन साड़ियों में बॉर्डर पर डिजाइनिंग वर्क किया जाता है.

Advertisment

जिससे ये साड़ियां आपके लुक को आधुनिक और फैशनेबल टच देती हैं. इन साड़ियों में ख़ासतौर पर हाफ डिजाइन का इस्तेमाल किया जाता है. ये साड़ियां आप पार्टी, शादी और ऑफिस पार्टी जैसे इवेंट्स में पहन सकती हैं.

यह एक ट्रेडिशनल और मॉडर्निटी बढ़िया कॉम्बो होता है. यहां से देखें डिजाइन 

publive-image

नेट और सिल्क साड़ी

नेट और सिल्क की साड़ी आउटफिट के लिए एक शानदार और हल्का आप्शन होती है, जो गर्मियों के साथ साथ सर्दियों में भी आरामदायक होती हैं. रेडी टू वियर नेट सिल्क साड़ी में खूबसूरत सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है. यह साड़ी दुल्हन के साथ उसकी सहेली के लिए भी अच्छा ऑप्शन है.

publive-image

यह साड़ी आपको एक मॉडर्न और क्लासिक लुक देता है. इसके साथ एम्ब्रायडरी और स्टोन वर्क भी किया जाता है जो साड़ी को और भी सुंदर बनाता है. यहां देखें डिजाइन 

Advertisment

ब्लैक डिजाइनर जॉर्जट सीक्वेंस साड़ी

जॉर्जट साड़ी एक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस ऑप्शन है, जो खासतौर पर खास मौकों और पार्टीज में पहना जाता है. यह साड़ी  जॉर्जट फैब्रिक से बनी होती है, जो हल्की , शाइनी और आरामदायक होती हैं.

publive-image

इसका सीक्वेंस वर्क साड़ी को एक शाही और आकर्षक लुक देता है. जिससे यह और भी स्टाइलिश और एलिगेंट लगती है. इस साड़ी के डिज़ाइन में मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बैलेंस होता है., जो इसे किसी भी पार्टी, शादी या खास अवसर के लिए परफेक्ट बना देता है. यहां देखें डिजाइन 

क्रश फैब्रिक मस्टर्ड यलो साड़ी

क्रश फैब्रिक साड़ी एक खूबसूरत और ट्रेंडी साड़ी है जो ख़ासतौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ट्रेडिशनल कम मॉडर्न लुक ज्यादा चाहती हैं. यह साड़ी क्रश फैब्रिक से बनी होती है, जिससे साड़ी को मैट और यूनिक लुक मिलता है.

publive-image

मस्टर्ड यलो रंग साड़ी आपको हल्दी के दिन फ्रेश और आकर्षक लुक देता है, जो किसी भी मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट है. इस साड़ी में हल्के एम्ब्रायडरी वर्क या डिज़ाइनर डिटेलिंग होती है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाती है. यहां देखें डिजाइन 

 फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी एक बेहद एलिगेंट और आकर्षक आप्शन है, जो किसी भी खास मौके या पारंपरिक समारोह के लिए परफेक्ट है.  यह साड़ी ऑर्गेंजा सिल्क से बनी होती है, जो अपनी हल्की, शाइनी और शैम्पेन जैसी टेक्सचर के लिए जानी जाती है.

Advertisment

publive-image

साड़ी पर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट्स इसे एक ताजगी और आधुनिकता का एहसास देते हैं, जो इसे पारंपरिक साड़ियों से अलग बनाता है। फ्लोरल प्रिंट के साथ ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ी पहनने से ग्लैमरस लुक मिलता है, जो किसी भी महिला को आकर्षक और फैशनेबल बनाता है.

यह साड़ी खासतौर पर शादियों, पार्टियों या अन्य उत्सवों के लिए परफेक्ट होती है. यहां देखें डिजाइन  

सर्दियों के सीजन के लिए फैशन ट्रेंड्स 

सर्दियों के सीजन ने जहां पर दस्तक दे दी है वहीं पर इस सीजन में शरीर को ठंड से बचाने के लिए पहनावे का पैटर्न बदल जाता है. अगर आप ऑफिस जाते है और फैशन के दीवाने है तो आपको गर्म कपड़ों को रखने की जरूरत हो जाती है.

सर्दियों के सीजन में अगर आप कॉमन कपड़ों के साथ अपने वॉर्डरोब में इन खास चीजों को शामिल करते है तो आपका लुक तो बेहतरीन बनेगा ही वहीं पर आप ठंड से भी बचे रहेगें. पढ़ें पूरी खबर...

Winter Fashion Trend: सर्दियों में आपके लुक को स्टाइलिश बनाएंगे ये ट्रेंड्स, बस कर लें वार्डरोब में शामिल

Ready to Wear Sarees Readymade Sarees Pre-Stitching Saree Designs Ready to wear Sarees prices
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें