GuruGobind Singh Jayanti 2024: आज 17 जनवरी को देश भर में गुरु गोविंद सिंह की जयंती धूम-धाम से मनाई जा रही है.
गुरु गोविंद सिंह का जन्म 22 दिसंबर 1666 में बिहार के पटना में हुआ था.
गुरु गोविंद सिंह दस साल की उम्र में ही सिखों के दसवें गुरु बन गए थे.आज हम आपको उनके जीवन के कुछ कवितायेँ बताएंगे.
जिनसे डरकर भाग जाते थे मुगल
जब बजाते थे वे युद्ध का बिगुल
जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ
उन गुरु का सदैव रहे हम पर हाथ
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बहुत-बहुत बधाई
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज लड़ाऊं
तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊंभै काहू को देत नहि
नहि भय मानत आन
गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है।
नवें गुरु, पिता तेगबहादुर,
माता गुजरी, धन्य हुईं।
गोबिन्द राय ने, जन्म लिया,
माटी बिहार की, धन्य हुई।नवें वर्ष में, गुरूपद पाकर,
दसम गुरु, निहाल हुए।
तन-मन देकर, देश धर्म की
रक्षा में, वे बहाल हुए।
ये भी पढ़ें:
Chanakya Motivational Quotes: चाणक्य के ये दमदार कोट्स देते हैं जीवन की सीख, यहां पढ़ें
Motivational Quotes: सारी उम्मीदें टूटने पर काम आएगें ये मोटिवेशनल कोट्स
Motivational Quotes: नए साल से पहले जीवन में अगर चाहिए स्थायी फलता तो अपनाएं ये मंत्र
Motivational Quotes: जीवन में निराशा को ख़त्म करेंगी ये Motivational Quotes
Motivational Quotes: जीवन को बनाना है सफल और सुखी ,तो ये कोट्स रखने होंगे याद