Advertisment

August 2023 Upcoming Movies: 'गदर 2' के साथ अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं ये बड़ी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

आपको अगस्त  में आने वाली फिल्मों और उनकी रिलीज डेट सहित पूरी लिस्ट मिलेगी। आने वाला अगस्त महीना मूवी प्रेमियों के लिए बेहद ख़ास होने वाला है।

author-image
Bansal news
August 2023 Upcoming Movies: 'गदर 2' के साथ अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं ये बड़ी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

August Movies 2023: क्या आप जानना चाहते हैं साल 2023 के अगस्त महीने में कौन-कौन सी नई मूवी रिलीज होने वाली हैं और क्या होगी उन फिल्मों की रिलीज डेट? इस आर्टिकल में हम आपको 2023 में आने वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं, उनके बारे में बताने वाले हैं।

Advertisment

यदि आप नहीं जानते हैं तो यहाँ आपको अगस्त  में आने वाली फिल्मों और उनकी रिलीज डेट सहित पूरी लिस्ट मिलेगी। आने वाला अगस्त महीना मूवी प्रेमियों के लिए बेहद ख़ास होने वाला है। क्योंकि जल्द ही आप अपने पसंदीदा सितारों की Upcoming movie बड़े पर्दे और OTT Platform पर देख पायेंगे।

अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट

फिल्मों की लिस्ट पूरी तरह से निर्माताओं/प्रोडक्शन हाउस द्वारा की गई घोषणाओं पर आधारित है। डेट में बदलाव हो सकता है।

इन फिल्मों की लिस्ट में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2, प्रियंका चोपड़ा का फिल्म शीला, अक्षय कुमार की फिल्म हे भगवान 2, रितेस देशमुख की फिल्म विस्फोट, नवाजुद्दीन सिद्की फिल्म अद्भुत, जॉन अब्राहम की फिल्म तारिक  जैसी और बड़ी फिल्में भी शामिल है।

Advertisment

कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिसके साथ 90s के कई बड़े सितारें बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं, फिल्मों की लिस्ट, सितारों के नाम, और रिलीज डेट-

फिल्मों की रिलीज डेट

गदर 2

ग़दर 2 जो 22 सालों के बाद  11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली  है. इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म का गाना रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. बता दें इस फिल्म का पहला पार्ट फैंस को काफी पसंद आया था.

OMG 2

इसके साथ ही अगस्त महीने में  ही OMG 2 को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट बता दी है। अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म OMG 2  11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अक्षय कुमार की यह फिल्म सनी देओल की गदर 2 को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Advertisment

पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि मेकर्स फिल्म को सीधा OTT  फ्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन अब बॉलीवुड के खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर OMG  2 का पोस्टर रिलीज करते हुए मूवी की रिलीज डेट भी जारी कर दी है।

'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War)

विवेक अग्निहोत्री अपनी नई फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर काफी चर्चे में हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 'द वैक्सीन वॉर' के फिल्म उन महिला वैज्ञानिकों पर आधारित है, जिनकी वजह से भारत में कोरोना वैक्सिनेशन सफल हो रहा। खबर है कि फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव हो सकता है।

विस्फोट

फिल्म विस्फोट में अभिनेता रितेश देशमुख और फरदीन खान  दोनों  मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म के निर्माता संजय गुप्ता ने  मीडिया हाउस  से बात  करते हुए कहा कि बॉक्स ऑफिस की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण फिल्म सिनेमाघरों के बजाय  यह फिल्म  OTT  पर रिलीज होगी।

Advertisment

साल  2010  हे बेबी  मूवी के बाद  अभिनेता रितेश देशमुख और फरदीन खान को एक साथ मूवी में देखा जाएगा।

तारिक (Tariq)

अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने नए प्रोजेक्ट का  एलान  सोशल मीडिया हैंडल  पर पोस्टर साझा कर , कर दिया है. जिसमें फिल्म का नाम तारिक लिखा है. पोस्टर में एक पत्ता और सितारों से भरा नीला आसमान दिख रहा है। वैसे तो अभिनेता ने इस फिल्म से रिलेटेड ज्यादा जानकारी नहीं दिया है. अरुण गोपालन के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होगी।

अद्भुत

नवाजुद्दीन सिद्की की अपकमिंग फिल्म ‘अद्भुत’ का टीजर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया  है. टीजर रिलीज़ होते ही  1  घंटे में 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं  और अभिनेता की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे है.

टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘अद्भुत यात्रा शुरू होती है।

2023 me aane wali film, List of Upcoming Bollywood New movies 2023 with Release Date In Hindi, upcoming movies 2023, 2023 Bollywood Movies List

Upcoming Movies 2023 2023 Bollywood Movies List 2023 me aane wali film List of Upcoming Bollywood New movies 2023 with Release Date In Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें