भिंड। मप्र के बीते शुक्रवार को ही मतदान प्रक्रिया पूरी हुई हैं। वोटिंग के दौरान कई जगह विवाद की स्थिति भी देखी गई थी। चंबल संभाग से दिनभर ही खबरें आती रहीं, गोलीबारी से लेकर पत्थरबाजी तक अब कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भिंड जिले की अटेर विधानसभा के करीब 16 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया है कि बीजेपी की तरफ से री पोलिंग की मांग की गई है।
अभी नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि
हालांकि आपकों बता दें कि फिलहाल चुनाव आयोग की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बीजेपी ने लगाया आरोप
दावा किया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर ये आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ताओं ने चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से सांटगांठ कर मतदान को प्रभावित किया है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।
दिग्विजय सिंह ने की ये मांग
वहीं मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पार्टी से कार्यकर्ताओं से फोन पर यह चर्चा की थी कि कहां-कहां चुनाव में गड़बड़ी हुई है। उन सीटों पर फिर से मतदान कराने की मांग करेगी। साथ ही कहा गया था कि चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त जो कर्मचारी मतदान नहीं कर पाए उन्हें मतदान करने का एक और मौका दिया।
ये खबर कुछ मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट पर आधारित बंसल न्यूज री-पोलिंग की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
Phone Pay/Google Pay/Paytm News: 31 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगी आपकी यूपीआई आईडी ?
Viral Video: इन लड़कों के टोटके का वीडियो देख लोगों ने बोला, ‘हमें फाइनल में तुम्हारी जरूरत है’
Parenting Tips for Toddlers: ABC सिखाने से पहले बच्चों को क्या सीखाना है जरूरी, जानें वो 4 बातें
MP Election 2023: 200 जवानों और सीसीटीवी की नजर में कैद है EVM, 3 दिसंबर को खुलेगी किस्मत
भिंड न्यूज, मप्र चुनाव 2023, मप्र चुनाव परिणाम 2023, अटेर विधानसभा, Bhind News, MP Election 2023, MP Election Result 2023, Ater Assembly, Re-polling in MP