Advertisment

RCB vs PBKS Dream11 Prediction: इस तरह बनाएं ड्रीम11 टीम भर-भरकर मिलेंगे प्वाइंट्स, जानें फैंटेसी 11 और हेड टू हेड

RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025: IPL 2025 के 34वें मुकाबले में शुक्रवार, 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें शानदार जीत के साथ इस मुकाबले में उतरेंगी और अंक तालिका में आगे बढ़ने का लक्ष्य रखेंगी।

author-image
Shashank Kumar
RCB vs PBKS Dream11 Prediction match 34 fantasy tips

RCB vs PBKS Dream11 Prediction match 34 fantasy tips

RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025: IPL 2025 के 34वें मुकाबले में शुक्रवार, 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें शानदार जीत के साथ इस मुकाबले में उतरेंगी और अंक तालिका में आगे बढ़ने का लक्ष्य रखेंगी।

Advertisment

RCB और PBKS की अब तक की शानदार यात्रा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीज़न की शुरुआत बेहद दमदार तरीके से की। उन्होंने पहले मैच में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घरेलू मैदान पर हराकर इतिहास रच दिया। 

इसके बाद भले ही कुछ हारें आईं, लेकिन हालिया मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की। RCB ने अब तक छह मुकाबलों में चार जीत दर्ज की हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। 

[caption id="attachment_797161" align="alignnone" width="1115"]RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025[/caption]

Advertisment

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स भी चार मुकाबले जीतकर RCB से एक पायदान पीछे चौथे स्थान पर हैं। PBKS ने सीज़न की शुरुआत गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर की थी। हालांकि उन्हें SRH के खिलाफ बड़ा स्कोर डिफेंड न कर पाने की वजह से करारी हार मिली, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर (111) सफलतापूर्वक डिफेंड कर सनसनी मचा दी।

चिन्नास्वामी की पिच और मौसम रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रात के मुकाबलों में कुछ धीमी साबित हो रही है। स्पिन गेंदबाजों और चतुर पेसर्स को यहां मदद मिल सकती है। अगर ओस न पड़ी, तो बल्लेबाजों को दूसरी पारी में दिक्कत हो सकती है। मौसम की बात करें तो शुक्रवार शाम हल्के बादल छाए रहेंगे, तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और नमी ज्यादा होने की संभावना है। हल्की बारिश की भी हल्की संभावना जताई गई है।

RCB vs PBKS Head-to-Head: बराबरी की टक्कर

आईपीएल इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पंजाब किंग्स ने 17 और RCB ने 16 बार जीत हासिल की है। यह आंकड़ा दिखाता है कि दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा जबरदस्त रही है और शुक्रवार का मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहने वाला है।

Advertisment

[caption id="attachment_797162" align="alignnone" width="1103"]RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025[/caption]

RCB vs PBKS संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा (इंपैक्ट)

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, यश ठाकुर, विजय कुमार वैश्याक (इंपैक्ट)

Advertisment

Dream11 Prediction: कप्तान और उप-कप्तान के लिए ये हो सकते हैं बेस्ट विकल्प

श्रेयस अय्यर इस समय शानदार फॉर्म में हैं और औसतन 50 रन प्रति मैच बना रहे हैं। वहीं फिल सॉल्ट अपनी विस्फोटक शुरुआत और विकेट के पीछे की कुशलता से ड्रीम11 के लिए मूल्यवान विकल्प बन सकते हैं।

तीन खिलाड़ी जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

  1. विराट कोहली: RCB के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस सीज़न में शानदार फॉर्म में हैं और लगातार बड़े रन बना रहे हैं।
  2. युजवेंद्र चहल: पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे चहल ने पिछले मैच में 4 विकेट लेकर फॉर्म में वापसी की और अब अपने पुराने होम ग्राउंड पर खेलने जा रहे हैं।
  3. रजत पाटीदार: RCB के कप्तान पाटीदार मिडिल ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी और स्मार्ट कप्तानी से इस सीज़न में चमके हैं।

RCB vs PBKSDream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)

शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को खेले जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for RCB vs PBKS Dream11 Prediction

[caption id="attachment_797159" align="alignnone" width="1091"]Grand League Team for RCB vs PBKS Dream11 Prediction Grand League Team for RCB vs PBKS Dream11 Prediction[/caption]

Small League Team for RCB vs PBKS Dream11 Prediction

[caption id="attachment_797160" align="alignnone" width="1092"]Small League Team for RCB vs PBKS Dream11 Prediction Small League Team for RCB vs PBKS Dream11 Prediction[/caption]

RCB vs PBKS मैच प्रेडिक्शन: कौन जीतेगा आज का मुकाबला?

हालांकि दोनों टीमें संतुलित दिख रही हैं, लेकिन पंजाब किंग्स का आत्मविश्वास उनके पिछले मुकाबले की ऐतिहासिक जीत से आसमान पर है। RCB की ताकत उनकी बल्लेबाजी है, पर PBKS की गेंदबाजी ने भी अब दम दिखाया है। इस लिहाज़ से पंजाब किंग्स थोड़ी मजबूत लग रही है और हमारा प्रेडिक्शन यही कहता है कि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स बाज़ी मार सकती है।

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।

ये भी पढ़ें:  MI vs SRH Dream11 Prediction: मुंबई और हैदराबाद भिड़ंत से पहले कैसे बनाएं ड्रीम11 टीम? पढ़ें पिच रिपोर्ट और फैंटसी11

Dream11 Fantasy Tips IPL 2025 predictions RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 Match 34 RCB vs PBKS Playing 11 RCB vs PBKS Pitch Report Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें