Advertisment

RCB vs PBKS Dream11 Team: कोहली या अय्यर- कौन बनेगा नया चैंपियन? जानिए ड्रीम 11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित विजेता

RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 Final Fantasy Tips Virat Kohli or Shreyas Iyer: IPL 2025 फाइनल में भिड़ेंगी RCB और PBKS, जानिए पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम, संभावित प्लेइंग XI और कौन बन सकता है चैंपियन। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

author-image
Shashank Kumar
RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 Final Fantasy Tips Virat Kohli or Shreyas Iyer

RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 Final Fantasy Tips Virat Kohli or Shreyas Iyer

RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून (मंगलवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बार फाइनल में दो ऐसी टीमें आमने-सामने होंगी जो अब तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकीं - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS)। 18 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद, इस बार इतिहास रचने का मौका दोनों में से किसी एक को मिलेगा।

Advertisment

विराट कोहली या श्रेयस अय्यर- किसका सपना होगा साकार?

[caption id="attachment_830899" align="alignnone" width="1120"] Virat Kohli or Shreyas Iyer Virat Kohli or Shreyas Iyer[/caption]

विराट कोहली जहां अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में हैं, वहीं श्रेयस अय्यर लगातार दूसरे साल और दो अलग-अलग टीमों के साथ फाइनल खेलने जा रहे हैं। ऐसे में मुकाबला बेहद रोचक और भावनात्मक हो गया है। यह टकराव केवल ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि इतिहास लिखने के लिए है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड भी है दिलचस्प

अब तक RCB और PBKS के बीच 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं, और दोनों ने 18-18 मैच जीते हैं। यह दर्शाता है कि दोनों टीमें बराबरी की टक्कर देने में सक्षम हैं, और फाइनल मुकाबला भी कांटे का हो सकता है।

Advertisment

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद की पिच पर इस सीजन में 8 में से 7 मैचों में स्कोर 200 से ऊपर गया है। यह पिच तेज आउटफील्ड और सपाट बाउंस के कारण बल्लेबाजों के लिए शानदार रही है। इस फाइनल में भी हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है। दोनों टीमों के बल्लेबाज फॉर्म में हैं, ऐसे में चौकों-छक्कों की बारिश तय मानी जा रही है।

मौसम अपडेट: फाइनल के दिन हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन मैच के समय मौसम साफ रहने की उम्मीद है। तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और 60% आर्द्रता रहने की संभावना है।

[caption id="attachment_830896" align="alignnone" width="1099"] Royal Challengers Bangalore and Punjab Kings Royal Challengers Bangalore and Punjab Kings[/caption]

Advertisment

संभावित प्लेइंग XI

RCB: विराट कोहली, फिलिप सॉल्ट, रजत पाटीदार (c), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (wk), क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

PBKS: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (c), जोश इंग्लिस (wk), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैश्याक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

Dream11 टीम टिप्स और कप्तान-वाइस कप्तान

RCB के विराट कोहली और PBKS के श्रेयस अय्यर दोनों ही अच्छे फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और जोश हेजलवुड को चुना जा सकता है। ड्रीम11 कप्तान के तौर पर कोहली या लिविंगस्टोन को चुना जा सकता है, जबकि उपकप्तान के लिए श्रेयस अय्यर या चहल बेहतर विकल्प हैं।

Advertisment

PBKS vs RCB Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन) 

मंगलवार यानी 03 जून को खेले जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for PBKS vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025 Final

[caption id="attachment_830890" align="alignnone" width="1091"]Grand League Team for PBKS vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025 Final Grand League Team for PBKS vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025 Final[/caption]

Small League Team for PBKS vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025 Final

[caption id="attachment_830889" align="alignnone" width="1225"]Small League Team for PBKS vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025 Final Small League Team for PBKS vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025 Final[/caption]

ये भी पढ़ें:  IPL 2025 Qualifier 2: फाइनल में पहुंचने के लिए PBKS और MI में टक्कर, जानिए Dream11 Prediction, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

RCB बन सकती है चैंपियन- जानिए क्यों?

दोनों ही टीमें बल्लेबाजी में मजबूत हैं, लेकिन RCB की गेंदबाजी यूनिट थोड़ी बेहतर मानी जा रही है। भुवनेश्वर कुमार, हेजलवुड और सुयश शर्मा जैसे गेंदबाजों के अनुभव और धार ने टीम को मजबूती दी है। ऐसे में RCB के ट्रॉफी जीतने की संभावना ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:  Tiger and Deer Viral Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में एक ही घाट पर दिखे बाघिन और हिरण, देखें जंगल का सबसे दुर्लभ नजारा

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
virat kohli Shreyas Iyer RCB VS PBKS ipl 2025 news Dream11 Team Today Ahmedabad Pitch Report IPL 2025 Final IPL Final Dream11 Tips RCB vs PBKS Prediction RCB vs PBKS Dream11 Prediction IPL 2025 Final Virat Kohli or Shreyas Iyer Fantasy Tips Royal Challengers Bangalore and Punjab Kings
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें