Advertisment

RCB vs KKR Dream11 Team: प्लेऑफ की दौड़ में भिड़ेंगी बेंगलुरु और कोलकाता, जानें ड्रीम 11 टीम और मुकाबले की हर अहम बात

RCB vs KKR Dream11 Prediction IPL 2025, Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders Match 58: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 17 मई को मुकाबला होगा। जानें Dream11 टीम, पिच रिपोर्ट, मौसम अपडेट और मैच से जुड़ी अहम जानकारी।

author-image
Shashank Kumar
RCB vs KKR Dream11 Prediction IPL 2025

RCB vs KKR Dream11 Prediction IPL 2025

RCB vs KKR Dream11 Prediction IPL 2025, Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders Match 58: आईपीएल 2025 का रोमांच फिर से चरम पर है और ब्रेक के बाद पहला मुकाबला आज, शनिवार 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

Advertisment

यह मुकाबला न सिर्फ दोनों टीमों के लिए अहम है बल्कि प्लेऑफ की तस्वीर भी काफी हद तक तय कर सकता है। आरसीबी अगर यह मैच जीत जाती है, तो वह सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। दूसरी ओर, केकेआर के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। अगर वह हार जाती है या बारिश के चलते मैच रद्द होता है, तो उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।

Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders

RCB का आत्मविश्वास बुलंद, KKR पर दबाव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीज़न शानदार फॉर्म में है और 11 में से 8 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम संतुलित नजर आ रही है और बल्लेबाजी क्रम भी अच्छी लय में है। हालांकि, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अभी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं, लेकिन लुंगी एंगिडी ने उनकी कमी को काफी हद तक पूरा किया है। RCB की योजना में इस बार नुवान थुशारा को आज़माने की भी संभावना है।

वहीं दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अब तक 12 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीत पाई है। उनके लिए यह मैच 'करो या मरो' जैसा है। इस मुकाबले में KKR को रोवमैन पॉवेल और मोईन अली की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जिससे टीम की संतुलन पर असर पड़ सकता है। ऐसे में कप्तान अजिंक्य रहाणे और स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर बड़ा दारोमदार रहेगा।

Advertisment

बारिश बन सकती है सबसे बड़ी चुनौती

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में मौसम सबसे बड़ी बाधा बन सकता है। मैच के समय के दौरान 25% बारिश की संभावना जताई गई है। तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 91% तक रहने की संभावना है। अगर मैच बारिश के कारण बाधित होता है या रद्द होता है, तो केकेआर के लिए स्थिति और भी मुश्किल हो जाएगी।

RCB vs KKR IPL 2025, Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders

पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन बारिश के कारण आउटफील्ड धीमी रहने की संभावना है। इससे गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आएगी, और ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी बढ़त मिल सकती है। स्पिनरों को भी पिच से मदद मिलने की उम्मीद है।

हेड-टू-हेड

अब तक IPL इतिहास में RCB और KKR के बीच 35 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें कोलकाता ने 20 बार जीत दर्ज की है जबकि RCB को 15 मुकाबलों में सफलता मिली है। हालांकि, इस सीजन में फॉर्म के लिहाज़ से RCB का पलड़ा भारी नजर आता है।

Advertisment

RCB vs KKR Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)

शनिवार यानी 17 मई को खेले जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for RCB vs KKR Dream11 Prediction

[caption id="attachment_819321" align="alignnone" width="1449"]Grand League Team for RCB vs KKR Dream11 Prediction Grand League Team for RCB vs KKR Dream11 Prediction[/caption]

Small League Team for RCB vs KKR Dream11 Prediction

[caption id="attachment_819320" align="alignnone" width="1096"]Small League Team for RCB vs KKR Dream11 Prediction Small League Team for RCB vs KKR Dream11 Prediction[/caption]

Advertisment

कौन बनेगा मैच विजेता ?

टीम कॉम्बिनेशन, हालिया फॉर्म और घरेलू मैदान को देखते हुए अपने निरंतर फॉर्म पर सवार होकर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन करने का अनुमान है। हालांकि, कोलकाता इस मुकाबले को आसानी से अपने हाथ से जाने नहीं देगी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।

virat kohli Fantasy Cricket Tips IPL 2025 Dream11 Dream11 Team Today RCB vs KKR Dream11 Prediction RCB vs KKR Match 58 IPL 2025 RCB KKR Playing XI Andre Russell Bengaluru pitch report IPL 2025 weather forecast IPL 2025 Live News Hindi IPL 2025 Match 58 RCB vs KKR Today Match Pitch Report Bengaluru RCB vs KKR Playing XI IPL 2025 Weather RCB vs KKR Fantasy Tips RCB vs KKR Winner Prediction RCB vs KKR Match Details
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें