Advertisment

RCB VS RR: हाई स्कोरिंग मुकाबले में बेंगलुरू का डंका, आरसीबी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

RCB VS RR: हाई स्कोरिंग मुकाबले में बेंगलुरू का डंका, आरसीबी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत RCB VS RR: Bengaluru's sting in high scoring match, RCB registers second consecutive win

author-image
Bansal News
RCB VS RR: हाई स्कोरिंग मुकाबले में बेंगलुरू का डंका, आरसीबी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

RCB VS RR: आईपीएल 2023 के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी ने 7 रन से बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने डुप्लेसिस के 62 रन और मैक्सेवेल की 77 रन की पारियों की बदौलत बोर्ड पर 189 रन टांग दिए। हाई स्कोर का पीछा करने उतरी आरआर 20 ओवर में 182 रन ही बना सकी।

Advertisment

मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला राजस्थान रॉयल्स के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही है। पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान विराट कोहली 0 रन पर बोल्ट का शिकार बन गए। शहबाज अहमद भी 2 रन पर बोल्ट का शिकार बन गए। हालांकि दोनों के पवेलियन लौटने के बाद फैफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई।

[caption id="attachment_212002" align="alignnone" width="929"]maxwell-duplesis शतकीय साझेदारी के दौरान मैक्सवेल और डुप्लेसिस[/caption]

दोनों ने मिलकर 127 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली। रन आउट होने से पहले डुप्लेसिस ने 39 गेंदों में 62 रन ठोक डाले, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जबकि मैक्सेवेल ने महज 44 गेंदों में 77 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले। अश्विन ने होल्डर के हाथों कैच आउट करा मैक्सवेल की पारी का अंत किया। आखिर में कार्तिक के 16 रनों की बदौलत बेंगलुरू ने बोर्ड पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

Advertisment

यह भी पढ़े: Bollywood: फेक न्यूज फैलाने पर घिरे फिल्म समीक्षक उमैर संधू, एक्ट्रेस उर्वीश रौतेला ने भेजा लीगल नोटिस, जानिए मामला

190 रन का पीछा करने उतरी संजू एंड कंपनी को बटलर (1) के रूप में पहले ही ओवर में झटका लगा। हालांकि उनके जाने के बाद जयसवाल और पड्डिकल ने 98 रन की साझेदारी कर टीम को मुसीबत से बाहर निकाला। इस दौरान जयसवाल ने 37 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं पड्डिकल ने 34 गेंदों में 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।

[caption id="attachment_212003" align="alignnone" width="1244"]jaiswal-paddikal पारी के दौरान जयसवाल और पड्डिकल[/caption]

Advertisment

हालांकि दोनों के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन (22) और ध्रुव जुरैल ने टीम को जीताने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। जुरैल ने 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिर में अश्निन ने राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। बता दें कि आईपीएल 2023 में बेंगलुरू की यह लगातार दूसरी जीत है।

यह भी पढ़े: Water Metro: एशिया की पहली वाटर मेट्रो, PM मोदी यहां करेंगे उद्घाटन

RCB IPL 2023 RCB vs RR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें