Advertisment

Kohli reation on RCB: कप्तान पद छोड़ने पर कोहली ने कही ये बात

Kohli reation on RCB: कप्तान पद छोड़ने पर कोहली ने कही ये बात rcb-kohli-said-this-after-leaving-the-captains-post

author-image
Bansal Desk
IND vs SA: तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं विराट, सिराज की फिटनेस को लेकर कही यह बात

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने स्वयं के लिये कुछ समय निकालने और कार्यभार प्रबंधन के कारण यह फैसला किया। कोहली ने पहले कहा था कि टी20 विश्व कप सबसे छोटे प्रारूप में भारत के कप्तान के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद उन्होंने आईपीएल की कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा कर दी थी। इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और फिर उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।

Advertisment

कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बारे में ‘द आरसीबी पॉडकॉस्ट’ पर कहा, ‘‘मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं जो चीजों को पकड़े रखना चाहते हैं। यहां तक ​​​​कि यदि मुझे पता है कि मैं बहुत कुछ कर सकता हूं, लेकिन अगर मैं प्रक्रिया का आनंद नहीं ले रहा हूं तो फिर मैं वह काम नहीं करूंगा।’’ पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि लोगों के लिये यह समझना बहुत मुश्किल होता है कि जब कोई क्रिकेटर इस तरह का फैसला करता है तो वह क्या सोच रहा होता है। अपना 100वां टेस्ट खेलने की तैयारी में लगे कोहली ने कहा, ‘‘लोग जब तक आपकी स्थिति में न हों उनके लिये आपके फैसले को समझना बहुत मुश्किल होता है। लोगों की अपनी अपेक्षाएं होती है। वे कहते हैं ओह यह कैसे हुआ, हम हैरान हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें हैरान होने जैसी कोई बात नहीं है। मैं लोगों को समझाता हूं कि मुझे अपने लिये भी कुछ समय चाहिए और मैं कार्यभार प्रबंधन चाहता था और बात वहीं पर खत्म हो जाती है।’’ आरसीबी शुरू से लेकर अभी तक कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाया। कोहली ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम देते हुए कहा, ‘‘वास्तव में ऐसा कुछ नहीं था। मैं अपनी जिंदगी को बहुत सरल तरीके से जीता हूं। जब मुझे निर्णय लेने होते हैं तो निर्णय लेता हूं और उनकी घोषणा कर देता हूं।

virat kohli virat kohli captaincy Kohli virat kohli batting virat kohli news virat kohli captaincy news virat kohli to leave captaincy dhoni on virat kohli dhoni reaction on kohli captaincy dhoni reaction on virat kohli captain dhoni reaction on virat kohli captaincy ms dhoni reaction on kohli captaincy ms dhoni reaction on virat kohli ms dhoni reaction on virat kohli batting ms dhoni reaction on virat kohli captaincy pak media reaction on virat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें