/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fLkzNUZX-Rajat-Patidar-2.webp)
Rajat Patidar
Rajat Patidar: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए लकी कप्तान साबित हुए हैं। आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया और टीम का आईपीएल ताज जीतने को सपना साकार हो गया। आरसीबी ने 17 साल बाद आईपीएल के 18वें सीजन में टीम ने खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल-18 सीजन के फाइनल में 3 मई 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी ने पहली बार खिताबी जीत हासिल की। आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। आरसीबी ने नौ विकेट 190 रन बनाए,जवाब में पंजाब किन्स ने 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1929961568055505143
आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल-18 के पूरे सीजन (15 मैचों ) में 312 रन बनाए, जिसमें दो फिफ्टी शामिल हैं।
जन्मदिन का बेमिसाल तोहफा
रजत पाटीदार दो दिन पहले यानी 1 जून को ही 32 साल के हुए हैं। उन्हें जन्मदिन के एक दिन बाद बेमिसाल तोहफा मिला है। रजत पाटीदार 2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन में मध्यप्रदेश टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहां से उनकी किस्मत ऐसी पलटी कि अब आईपीएल में आरसीबी को चैंपियन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
[caption id="attachment_831714" align="alignnone" width="878"]
आईपीएल जीतने के बाद विराट कोहली के साथ कप्तान रजत पाटीदार।[/caption]
IPL के लिए टाल दी थी शादी
मई 2022 में रजत पाटीदार की शादी होने वाली थी, लेकिन इसी दौरान उन्हें आरसीबी से बतौर रिप्लेसमेंट खेलने का मौका मिला। टीम से बुलावा आने के महज 24 घंटे के भीतर उन्होंने अपनी शादी टाल दी। अगर आरसीबी ने उन्हें नहीं बुलाया होता, तो वह शादी के फेरे ले रहे होते। यह एक छोटा और अंतरंग समारोह होने वाला था, जिसके लिए उन्होंने इंदौर में एक होटल भी बुक किया था। कोरोना काल में यह शादी बेहद कम मेहमानों के बीच होनी थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
[caption id="attachment_831715" align="alignnone" width="852"]
आईपीएल चैंपियन बनने के बाद कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली और टीम के खिलाड़ी ट्रॉपी के साथ।[/caption]
2021 में अनसोल्ड रहकर की थी शानदार वापसी
पाटीदार को आईपीएल 2021 प्लेयर ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा था. पहले सीजन में उन्हें सिर्फ चार मैच में मौका मिला था. अगले सीजन उन्हें किसी ने खरीदा ही नहीं. मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद उनकी किस्मत ने तब पलटी मारी, जब उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट साइन किया गया. यहां उन्होंने धूच मचा दी. रजत ने आठ मैच में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 333 रन बनाए. मगर इंजरी के चलते अगले पूरे सीजन में बाहर बैठना पड़ा. आईपीएल 2024 में उन्होंने एक बार फिर कमबैक किया. पांच अर्धशतक की मदद से 15 मैच की 13 पारियों में 395 रन बनाए।
[caption id="attachment_831716" align="alignnone" width="875"]
आईपीएल-18 सीजन 2025 की ट्रॉफी आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को देते आईसीसी चेयरमैन जय शाह और बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी।[/caption]
पूरे आईपीएल 2025 सीजन में बनाए 312 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 मैचों में 312 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। हालांकि, फाइनल मैच में उनका बल्ला कुछ खास नहीं कर सका और उन्होंने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: पचमढ़ी वन्यजीव अभयारण्य का नाम राजा भभूत सिंह किया गया, सिंहस्थ से पहले चलेगी इंदौर-उज्जैन मेट्रो
यह भी जान लें...
[caption id="attachment_831717" align="alignnone" width="729"]
आईपीएल 2025 चैंपियन आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार पत्नी गुंजन के साथ।[/caption]
रजत पाटीदर की शादी की 2023 में हुई थी। उनकी पत्नी का नाम गुंजन हैं और वे एक पारिवारिक विमेन हैं। सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
IPL 2025 Winner RCB: 18 साल में पहली बार RCB बनी चैंपियन, भावुक हुए विराट कोहली, फाइनल में हारी पंजाब किंग्स
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IPL-winner-Final-RCB.webp)
IPL 2025 Winner RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला टाइटल जीत लिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हरा दिया। PBKS 191 रन के टारगेट को चेज करते हुए 184 रन ही बना सकी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें