Advertisment

RBI का फैसला, 2000 का नोट किया बंद! जानिए पूरा मामला

author-image
deepak
RBI का फैसला, 2000 का नोट किया बंद! जानिए पूरा मामला

आपने नोटिस किया होगा की आजकल 2000 रूपये का नोट बाजार में काफी कम देखा जा रहा है। आपके दिमाग में भी यह सवाल उठता होगा की आखिरकार दो हजार का नोट बाजार से गायब क्यों होते जा रहा है। दो हजार के नोट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। एक आरटीआई के जवाब के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले 2 सालों में 2 हजार रूपये का एक भी नोट नहीं छापा है। जी हां पिछले 2 सालों में एक भी 2 हजार के नोट की छपाई नहीं हुई है।

Advertisment

आरबीआई के तहत काम करने वाले भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रान से मिली एक आरटीआई जवाब में इसका खुलासा हुआ है। आरटीआई के अनुसार, साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में 2,000 रुपये के मूल्य के नोटों की छपाई नहीं हुई है। आरटीआई के जवाब से यह संकेत मिलता है कि आरबीआई ने 2000 का नोट बंद कर दिया हैं भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रान ने खुलासा किया है कि उसने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 2,000 रुपये के 3,542.991 मिलियन नोट छापे थे। जबकि साल 2017-18 में इससे कम यानी 111.507 मिलियन 2000 रुपये के नोट छापे गए थे। इसके बाद साल 2018-19 में इसकी संख्या और कम होकर 46.690 मिलियन हो गई।

आपको बता दें कि भारत में 2,000 रुपये का नोट सबसे अधिक मूल्यवर्ग की करेंसी है। सरकार ने 8 नवंबर 2016 को पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था। इसके बदले में केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये का नया नोट पेश किया था। आपको यह भी बता दें कि हाल ही में सरकार ने संसद में एक जवाब में कहा था कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार देश में जब्त किए गए 2,000 रुपये के नकली नोटों की संख्या 2016 और 2020 के बीच 2,272 से बढ़कर 2,44,834 हो गई है।

Reserve Bank of India narendra modi RBI fake notes demonetisation paise rti indian currency 2000 note 2000 Currency bharatiya reserve bank bharatiya reserve bank governor Bharatiya Reserve Bank Note Mudran bharatiya reserve bank note mudran private limited bharatiya reserve bank note mudran recruitment 2017 bharatiya reserve bank note mudran requirement bharatiya reserve bank of india bhartiya reserve bank bhartiya reserve bank jobs bhartiya reserve bank note mudran printing bhartiya reserve bank note mudran private limited bhartiya reserve bank note mudran pvt ltd kese pata chalta hai note asli hai ya nakli Note rs 2000 note
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें