Advertisment

RBI की बैठक कल से शुरू, आम आदमी को मिल सकती है बड़ी राहत

author-image
Pooja Singh
RBI की बैठक कल से शुरू, आम आदमी को मिल सकती है बड़ी राहत

नई दिल्ली: (RBI) भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक बुधवार यानि कि 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जो अगले 9 अक्टूबर तक होगी। बैठक होने की जानकारी खुद आरबीआई बैंक (RBI) ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी। 9 अक्टूबर को बैठक खत्म होने के बाद आरबीआई के गवर्नर शक्ति कांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे।

Advertisment

ब्याज दरों में हो सकती है कटौती 

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में आम आदमी को भी राहत मिल सकता है। बताया जा रहा है कि, बुधवार से होने वाली इस 3 दिवसीय बैठक में ब्याज दरों में कटौती का फैसला भी लिया जा सकता है।

7 अक्टूबर से 9अक्टूबर तक बैठक

केंद्र सरकार ने समिति में तीन बाहरी सदस्यों की रिक्तियों की पूर्ति करने के बाद बैंक ने आज मौद्रिक समीक्षा बैठक की जानकारी दी है। आरबीआई ने एक अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक सात अक्टूबर से नौ अक्टूबर के दौरान होगी।

इससे पहले आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के 3 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। सरकार ने तीन प्रतिष्ठित इकोनॉमिस्ट आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

Advertisment

29 सितंबर से 1अक्टूबर के बीच होनी थी बैठक

जयंत वर्मा भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद में वित्त एवं अकाउंटिंग के प्रोफेसर हैं और आशिमा गोयल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य हैं। वहीं, शशांक भिडे नेशनल काउंसिल फॉर अप्लायड इकॉनोमिक रिसर्च में वरिष्ठ सलाहकार हैं।
गौरतलब है कि एमपीसी की बैठक 29 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच होने वाली थी, लेकिन समिति की रिक्तियों को लेकर बैठक इसे आगे बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद इन तीन खाली पदों पर नियुक्तियां हुई हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें