Advertisment

RBI Rules for Fake Loan Apps: RBI का नया नियम, फर्जी लोन ऐप्स अब नहीं बचेंगे

RBI Rules For Fake Loan Apps: देश में डिजिटल क्रांति के दौर में ऐसे कई बदलाव हुए है. इन बदलावों से लोगों को फायदा पहुंचा है .

author-image
Bansal news
RBI Rules for Fake Loan Apps: RBI का नया नियम, फर्जी लोन ऐप्स अब नहीं बचेंगे

RBI Rules For Fake Loan Apps: देश में डिजिटल क्रांति के दौर में ऐसे कई बदलाव हुए है. इन बदलावों से लोगों को फायदा पहुंचा है तो नुकसान भी काफी हुआ है.

Advertisment

खासकर लोन की बात करें तो बैंकों से लोन लेना पहले टेढ़ी खीर मानी जाती थी. अब आलम यह है कि बाजार में हर दूसरे दिन एक नया ऐप आता है. जो दावा करते हैं कि कुछ ही सेकेंड में खाते में पैसा क्रेडिट हो जाएगा. दरअसल फर्जी लोन ऐप्स की मार्केट में भरमार हो चुकी है.

ये ऐप्स आपको मिनटों में लोन देने के नाम पर मोटा चूना लगा रहे हैं. अब इन ऐप्स की खैर नहीं. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक एक नया सिस्टम तैयार करने जा रहा है. जिसके बाद फर्जी लोन ऐप्स पब्लिक के साथ गड़बड़ करना तो दूर, इसके बारे में सोच भी नहीं पाएंगे. आइए आपको बताते है क्या है पूरा प्लान.

RBI का नया प्लान

भारतीय रिजर्व बैंक इस ऐप्स से निपटने के लिए एक सिस्टम बना रहा है. इसके तहत जो ऐप बैंकिंग रेगुलेटरी सिस्टम से नहीं जुड़े होंगे उन्हें इनएक्टिव कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि अब इन एप्स को बैंकिंग रेगुलेटरी के दायरे में रहकर ही लोगों को उधार देना होगा.

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई ने अभी हाल ही में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को अपने अपने ऐप की लिस्ट शेयर करने को कहा था. माना जा रहा है कि आरबीआई नए सिस्टम को तेजी से इंप्लीमेंट करने पर काम शुरु कर देगा.

कंपनियों पर सख्त कार्रवाई

आरबीआई की ओर से फाइनेंस मिनिस्ट्री को लिस्ट शेयर होने के बाद कुछ फर्जी लोन बांटने वाली कंपनियों पर कार्रवाई भी हुई थी. लेकिन हाल के दिनों में कुछ विदेशी एप्स के मामले सामने आए हैं. ये ऐप्स फर्जी तरीके से लोगों को लोन देने के नाम पर अपने गिरफ्त में ले रहे है. आरबीआई के नए सिस्टम को लागू करने के बाद इन ऐप्स की दिक्कतें बढ़ जाएंगी.

दरअसल ऐसे भी कई मामले देखे गए हैं जिनमें पाया गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग ग्रुप बनाकर भी फर्जी तरीके से लोन देने का काम कर रहे है. इसलिए आरबीआई इस पर सख्ती से विचार कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें 

America President Election: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रही अमेरिकी नेता निक्की हेली, जाने पूरी खबर

Bigg Boss 17: ‘अचानक भयानक’ पर फूटा बाबू भइया का गुस्सा, बिग बॉस ने किचन किया बंद

Video Viral: दूल्हे को चौखट पर देखते ही खुशी से झूम उठी दुल्हन, ऐसा डांस किया कि वायरल हो गया वीडियो

Advertisment

Govardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा आज, घरों में बनेंगे गोवर्धन भगवान, लगेगा छप्पन भोग, होगा अन्नकूट

Gold Medal: सेना के अधिकारी ने रचा इतिहास, इन कैटेगरी में जीते पांच स्वर्ण पदक

RBI Rules for Fake Loan Apps, RBI Rules, RBI, Fake Loan Apps, Fake Loan, Apps

RBI apps RBI rules Fake Loan Fake Loan Apps RBI Rules for Fake Loan Apps
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें