RBI QR Code Based Coin Vending Machine: जैसा कि, आज भारत के सबसे बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें रेपो रेट में इजाफा किया है वहीं पर एक खास घोषणा भी आरबीआई के ग्राहकों के लिए की है। जिसमें अब मशीनों से आपको पैसों की जगह सिक्के निकलते नजर आएगे।
आरबीआई ने पायलट प्रोजेक्ट किया लॉन्च
आपको बताते चलें कि, यहां पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने का भी एलान किया है. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत आरबीआई क्यूआर कोड बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन्स को लगवाएगा. शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 12 शहरों में क्यूआर कोड बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन्स लगाई जाएंगी। जिसके जरिए पैसे के साथ आपको सिक्के भी मिलेगे। बताया जा रहा है कि, लोगों के लिए सिक्कों की उपलब्धता सुलभ और आसान बनाने के लिए आरबीआई ये पहल कर रहा है। बता दें कि, पहले इसे सिक्कों को निकालने के लिए क्यूआर कोड बेस्ड कॉइन वेंडिंग मशीन्स को इंस्टाल किया जाएगा और 12 शहरों को इसका फायदा आसानी से मिलेगा।
जानें कैसे करना होगा उपयोग
आपको बताते चलें कि, इन मशीनों से जो सिक्के निकलेंगे उतनी राशि कस्टमर के बैंक खातों में जितनी जमा रकम है, उसी के आधार पर निकल पाएंगे। वहीं पर ये मशीनें सिक्कों को निकालेंगे और इसके लिए कस्टमर को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पेमेंट ऑप्शन का यूज करना पड़ेगा. मशीनों से बैंक नोट्स की जगह सिक्के निकला करेंगे। इसमें आरबीआई गवर्नर ये भी कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के फीडबैक के आधार गाइडलाइंस जारी की जाएंगी जिससे इन मशीनों के जरिए सिक्कों के निकलने के लिए आसान और तेज नियम बनाए जा सकें।