Advertisment

RBI Penalty On Banks : बड़ा झटका! अब ग्राहक इन 8 बैंकों से नहीं निकाल पाएंगे पैसे, आरबीआई ने लगाई पाबंदी

RBI Penalty On Banks : बड़ा झटका! अब ग्राहक इन 8 बैंकों से नहीं निकाल पाएंगे पैसे, आरबीआई ने लगाई पाबंदी rbi-penalty-on-banks-big-blow-now-customers-will-not-be-able-to-withdraw-money-from-these-8-banks-rbi-imposed-restrictions-pds

author-image
Bansal News
RBI Penalty On Banks : बड़ा झटका! अब ग्राहक इन 8 बैंकों से नहीं निकाल पाएंगे पैसे, आरबीआई ने लगाई पाबंदी

नई दिल्ली। आरबीआई द्वारा समय-समय RBI Penalty On Banks  विभिन्न बैंकों पर नियमों का पालन RBI न करने पर कार्रवाई की जाती है। इसी के चलते एक बार फिर नियमों का उल्लघन करने पर आरबीआई ने 8 सहकारी बैंकों पर सख्ती दिखाते हुए कुछ चीजों पर पाबंदी लगा दी है। कुछ बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है तो कुछ बैंकों से पैसे की निकासी पर रोक लगा दी है। तो वहीं कुछ बैंकों Mehsana Urban C0-operative Bank से रकम निकालने की लिमिट तय कर दी है। यदि आप भी इस बैंक के ग्राहक है। तो आपको परेशानी झेलनी Indapur sahri sahkari bank पड़ सकती है। चलिए हम आपको बताते हैं कि इसमें कौन-कौन से बैंक शामिल हैं।

Advertisment

अधिकतर बैंक हैं गुजरात के -
आपको बता दें आरबीआई ने अधिकतर जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया है उसमें से ज्यादातर बैंक गुजरात के शामिल हैं। आरबीआई की तरफ से इस मामले में आठ सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है, सबसे ज्‍यादा जुर्माना गुजरात के मेहसाणा अर्बन को.-ऑपरेटिव बैंक पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इसलिए लगाया गया है जुर्माना -

आपको बता दें केंद्रीय बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि लोन मानदंडों से संबंधित कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए महाराष्ट्र के इंदापुर शहरी सहकारी बैंक, इंदापुर पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई का कहना है कि मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर भारतीय र‍िजर्व बैंक सहकारी बैंक-जमा पर ब्याज दर निर्देश 2016 के कुछ न‍ियमों का पालन नहीं करने पर बैंकों के खिलाफ ये कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है।

इस बैंक पर लगाया 25 लाख का जुर्माना -
आपको बता दें आरबीआई द्वारा जो ये कार्रवाई की गई उसमें सबसे अधिक 40 लाख के गुजरात बैंक पर लगाए गए जुर्माने के अलावा छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ के बैंक पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है। तो वहीं वहीं महाराष्ट्र के वरुद अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, वरुद, मध्य प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र के यवतमाल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, यवतमाल पर न‍ियमों में उल्लघंन को लेकर जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें इसके अलावा केवाईसी न‍ियमों का पालन नहीं करने पर भी छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर पर 25 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा गुना के एक सहकारी बैंक और पणजी के गोवा राज्य सहकारी बैंक पर भी जुर्माना लगा है।

Advertisment

आरबाई ने पहले भी की थी कार्रवाई -
अपको बता दे इसके पहले भी आरबीआई ने इससे पहले आरबीआई ने तीन सहकारी बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए उन पर पैसा न‍िकाले समेत कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे। आरबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक बासमतनगर पर रोक लगने के चलते खाताधारक अपने अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाएंगे।

Bank Holiday In August 2022 : रक्षाबंधन पर बढ़ सकती है परेशानी! कल से बैंकों पर लटकने वाला है ताला, इन राज्यों में रहेंगे बैंक बंद

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें