/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Babaji-Date-Mahila-Sahkari-Bank-scaled-1.jpg)
RBI News : भारतीय रिजर्व बैंक देश के बैंको द्वारा नियमों के उल्लंघन करने पर ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त कदम उठाता आया है। हाल ही में आरबीआई ने नियमों के उल्लंघन करने पर एक बैक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने महाराष्ट्र एक सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया है। आरबीआई इससे पहले भी कई बैंकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। तो कई बैंकों पर भारी जुर्माना भी लगा चुका है।
जानकारी के अनुसार आरबीआई ने बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक लिमिटेड के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की कोई भी संभावना नहीं होने के चलते बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। ऐसे में जिन ग्राहकों का इस बैंक में पैसा जमा है, वह पैसा निकालने और राशि भुगतान के लिए समर्थ नहीं होंगे। आरबीआई ने शुक्रवार को बैंक के लाइसेन्स को रद्द करने की घोषणा कर दी थी। बैंक का व्यापार पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। जिसके चलते ग्राहक अब ना ही राशि ले पाएंगे और जाम कर पाएंगे। रिजर्व बैंक के मुताबिक ज्यादातर जमाकर्ताओं को उनका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक करीब 79 फीसदी जमाकर्ता, ऋण गारंटी नियम और जमा बीमा अपनी जमा राशि की पूरी राशि लेने के हकदार हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें