Advertisment

RBI News : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने लिया बड़ा फैसला

RBI News : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने लिया बड़ा फैसला RBI News RBI took a big decision regarding Rs 500 note vkj

author-image
deepak
RBI News : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने लिया बड़ा फैसला

RBI Rule 500 RS Note : भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए कई बदलाव करते हुआ आया है। इसी कड़ी में आरबीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने हाल ही में 100, 200 और 500 रुपये के नोट को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है। आरबीआई ने जारी गाइडलाइन में ग्राहकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। आरबीबाई ने असली और नकली नोट की पहचान करना बताया है।

Advertisment

ऐसे करें नोट की पहचान

आरबीआई ने नोटों को पहचानना का सही तरीका बताते हुए कहा है कि यदि आपके नोट गंदे हैं और धूल-मिट्टी से भरे हुए हैं। तो ऐसे नोट को अनफ़िट माना जाता है। वहीं किनारे के बीच फटे और लूज नोटों को भी अनफ़िट माना जाता है। यदि इनका रंग बदले, या इनपर स्याही लगी हुई तो यह अनफ़िट माना जाता ह। यदि इनपर 8 वर्ग किलोमीटर से अधिक का बड़ा छेद दिखें तो बैंक इसे अनफ़िट माना जाता है।

बदल सकते है ऐसे नोट

अक्सर देखा जाता है कि एटीएम से फटे-पुराने नोट निकलते है। आरबीआई की मुताबिक यदि आपके साथ ऐसा होता है तो आप तुरंत अपने बैंक की ब्रांच में जाकर फटे-पुराने नोटों को बदलवा सकते हैं। यदि आपके नोट जले या आपस में चिपके हुए हैं तो इन्हें आरबीआई के ऑफिस में बदला जा सकता है। हालांकि बैंक इन्हें लेने से मना करते हैं। वहीं फटे-पुराने नोट को बैंक के ब्रांच में बदला जा सकता है। लेकिन यदि इसके बाद भी बैंक कर्मचारी इसे नही लेते तो आप इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

rules on torn notes exchange 500 notes 500 rupee note defects in rs 500 notes new rs 500 notes rbi guidelines for 500 and 1000 notes rbi guidelines for 500 and 2000 notes rbi rules for 500 and 2000 notes rs 500 notes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें