नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक RBI Policy Feb 2022 Updates ने नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया। यह बात आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा के दौरान कही है। आरबीआई के अनुसार रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। तो वहीं दूसरी प्रमुख ब्याज दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति को लेकर उदार रुख बरकरार रखा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। उनके अनुसार मौद्रिक नीति समिति ने रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर बरकरार रखा।
शक्तिकांत दास ने कहा, “देश में मुद्रास्फीति की दर नियंत्रण में है। लेकिन, यही फैक्टर आगे हमारी ग्रोथ को छेड़ सकता है।” उन्होंने कहा कि सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस से डिमांड बढ़ेगी। डिमांड लगातार बढ़ रही है। यह घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। हालांकि, ग्लोबल फैक्टर दिक्कत बढ़ाने वाले हैं।
Watch out for the Monetary Policy statement of the RBI Governor @DasShaktikanta at 10:00 am on February 10, 2022
YouTube: https://t.co/9W0fxKjT1FPost policy press conference telecast at 12:00 noon on the same day
YouTube: https://t.co/DpzF3k6PEM#rbipolicy #rbigovernor— ReserveBankOfIndia (@RBI) February 9, 2022