Advertisment

RBI KYC New Rules: बंद पड़े बैंक अकाउंट की KYC करना होगा आसान, 30 जून तक करालें अपडेट

RBI KYC New Rules: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर KYC से जुड़ी नए निर्देश जारी किए हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
RBI KYC New Rules

RBI KYC New Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक खातों की KYC प्रक्रिया को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिससे यह प्रक्रिया पहले की तुलना में काफी सरल हो गई है। अब ग्राहकों को अपने खाते की KYC कराने के लिए उसी शाखा में जाने की ज़रूरत नहीं होगी जहाँ उन्होंने खाता खुलवाया था। ग्राहक किसी भी नज़दीकी शाखा में जाकर अपनी KYC करवा सकते हैं, चाहे उनका खाता पहले बंद क्यों न हो गया हो।

Advertisment

वीडियो कॉल से भी कर सकते हैं KYC

नए नियमों के तहत ग्राहक वीडियो कॉल के माध्यम से भी अपना KYC पूरा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को वीडियो-कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस (VCIP) कहा जाता है। यह सुविधा विशेष रूप से बुजुर्गों, एनआरआई और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए उपयोगी है।

KYC पेंडिंग पर भी मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएं

RBI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपने ग्राहकों को KYC अपडेट के लिए न्यूनतम एक पत्र और तीन पूर्व सूचनाएं दें। साथ ही, जिन ग्राहकों को कम जोखिम की श्रेणी में रखा गया है, उन्हें KYC लंबित होने के बावजूद सभी प्रकार के लेनदेन की अनुमति देनी होगी।

RBI ने सभी ग्राहकों को KYC अपडेट करने के लिए 30 जून 2025 तक का समय दिया है। साथ ही, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को भी KYC अपडेट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisment

Gold Silver Rate Today 14 June 2025: सोने-चांदी के दाम में फिर उछाल, जानें 18K, 22K, 24K गोल्ड रेट

Gold Silver Rate Today 14 June 2025

Gold Silver Rate Today 14 June 2025: सोने  की कीमत में फिर तेजी देखने को मिली आई। आज शनिवार 14 जून 2025 को एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Reserve Bank kyc new rules inactive accounts RBI KYC Revised Instructions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें