Advertisment

Repo Rates Unchanged: सस्‍ते लोन की उम्‍मीदों पर फिरा पानी, आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा

Repo Rates Unchanged: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बृहस्पतिवार को लगातार छठी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा।

author-image
Kalpana Madhu
Repo Rates Unchanged: सस्‍ते लोन की उम्‍मीदों पर फिरा पानी, आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा

हाइलाइट्स

  • रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
  • 6.5% पर ही बनी रहेगी ब्याज दर
  • रेट कट के खिलाफ फैसला दिया था
Advertisment

Repo Rates Unchanged: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बृहस्पतिवार को लगातार छठी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (EMI) में कोई बदलाव नहीं होगा।

https://twitter.com/ani_digital/status/1755467292635263206

साथ ही अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वृद्धि दर का अनुमान सात प्रतिशत रखा है।  इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के 5.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है।

   गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही यह बात

मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मंगलवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में किये गये निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘एमपीसी ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।’’

Advertisment

इसके साथ, एमपीसी ने उदार रुख को वापस लेने के अपने रुख पर भी कायम रहने का निर्णय किया है। दास ने कहा, ‘‘वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। एक तरफ आर्थिक वृद्धि बढ़ रही है, वहीं महंगाई कम हो रही है। हमारी बुनियाद सृदृढ़ है।’’

इससे पहले, मुख्य रूप से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें