Advertisment

Indian Economy: RBI गवर्नर ने कहा- वित्त वर्ष 2022 में 10.5 फीसदी रह सकती है GDP की वृद्धि दर

Indian Economy: RBI गवर्नर ने कहा- वित्त वर्ष 2022 में 10.5 फीसदी रह सकती है GDP की वृद्धि दर, RBI Governor said GDP growth rate may remain 10 percent in FY 2022

author-image
Shreya Bhatia
RBI: बैंक ने ऑडिट कंपनी हरिभक्ति एंड कंपनी पर लगाया दो साल का प्रतिबंध, जानिए क्यों?

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 के लिए RBI द्वारा अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 10.5 फीसदी है। उन्होंने कहा कि, 'मुझे विकास के अनुमान को नीचे की ओर संशोधित करने का कोई कारण नहीं दिखता है।

Advertisment

वित्त वर्ष 2020-21 में आई थी 7.3 फीसदी की गिरावट 
रिजर्व बैंक ने अप्रैल में हुई मौद्रिक नीति की समीक्षा में 2021-22 के दौरान आर्थिक वृद्धि 10.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। मालूम हो कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 में 7.3 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले वित्त वर्ष की शुरुआत जहां भारी गिरावट के साथ हुई थी, वहीं चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था वृद्धि की राह पर लौटी और जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में 1.6 फीसदी वृद्धि हासिल की गई।

coronavirus india business news in hindi RBI economy Shaktikanta Das Business Diary Hindi News Business Diary News in Hindi corona effect on indian economy coronavirus impact on economy economic growth Gdo India Economy Indian Economy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें