RBI Update On Rs 2000 Note: देश में 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2000 रुपए के नोट चलन में आए थे। कुछ समय पहले सरकार ने इनको बंद कर दिया था। आपको बता दें कि 2000 रुपये के गुलाबी रंग के नोटों को बंद हुए 1 साल से ज्यादा का समय बीत गया है। रिजर्व बैंक की मानें तो ज्यादातर यानी 97 प्रतिशत नोटों को तो लोगों के द्वारा बैंकों में जमा करा दिया था, लेकिन अभी भी बाजार में या लोगों के घरों में 7000 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के ये नोट मौजूद हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार 02 सितंबर को इससे जुड़ा बड़ा अपडेट आंकड़ों के साथ लोगों के सामने पेश किया है। इसी के साथ बताया कि चलन से बहार किए गए इन नोटों को आप अभी भी जमा करा सकते हैं। आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
धीमी पड़ गई नोट वापसी की रफ्तार
RBI ने सोमवार 02 सितंबर को चलन से बाहर किए गए 2000 रुपए के नोटों की बैंकों के पास वापस आने का डाटा शेयर किया है। इस जानकारी ने सभी को चौंका दिया है। डाटा शेयर करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा 2000 की कीमत वाले 97.96 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ चुके हैं, लेकिन अभी भी लोग 7,261 करोड़ रुपये मूल्य के ये गुलाबी नोट अपने पास रखें हुए हैं। सर्कुलेशन बंद होने के बाद शुरुआत में तो इन नोटों की बैंकों के पास आने की रफ्तार अच्छी थी, लेकिन धीरे-धीरे यह कम होती गई। अब ये बेहद ही स्लो रफ्तार से वापस आ रहे हैं।
19 मई 2023 तक चलन में थे इतने नोट (RBI Update On Rs 2000 Note)
आरबीआई (RBI ) द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है कि 2000 रुपए मूल्य के 97.96 प्रतिशत नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं। पर अब भी 7,261 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास हैं। RBI ने कहा कि 19 मई 2023 तक बाजार में चलने (RBI Update On Rs 2000 Note) वाले 2000 रुपए के बैंक नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था।
अभी भी बदल सकते हैं 2000 रुपये का नोट
RBI ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2000 रुपए के नोट को बैंक में जमा करने या बदलने की सेवा 7 अक्टूबर, 2023 तक देश के सभी बैंक शाखाओं में चालू थी। आपको बता दें कि इन नोटो को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में चालू है।
9 अक्टूबर 2023 से आरबीआई के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से 2000 रुपए के नोट लेकर बैंक खातों में जमा कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग अपने बैंक खातों में 2000 रुपए के नोटों को जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के नोटों भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IC 814 Series: नेटफ्लिक्स को IC 814 सीरीज पर सूचना प्रसारण मंत्रालय की फटकार, अब दिखाएंगे हाईजैकर्स के असली नाम
ऐसे जमा करें 2000 के नोट (RBI Update On Rs 2000 Note)
RBI ने जानकारी देते हुए बताया है कि चलन से बाहर हुए 2000 रुपए के नोटों को आप आज भी बदल सकते हैं और आपके खातों में जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि स्थानीय बैंकों में ये जमा काम नहीं हो पाएगें।
RBI ने साफ किया है कि सर्कुलेशन से बाहर किए गए इन गुलाबी नोटों को आव 19 RBI Offices, जो कि (RBI Update On Rs 2000 Note) अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं। इनमें जाकर आप आप अपने नोटों को बैंक में जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने नजदीकी किसी भी डाकघर इंडिया पोस्ट (India Post) के माध्यम से भी ये नोट जमा किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Aashiqui 3: क्या नहीं बनेगी आशिकी 3? टी-सीरीज अब नहीं कर सकेगा आशिकी का इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला