हाइलाइट्स
- RBI Former Governor Shaktikanta Das पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किए गए हैं।
- शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 25वें गवर्नर रहे हैं।
- 1980 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं।
RBI Governor Shaktikanta Das: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Former Governor Shaktikanta Das), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किए गए हैं। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने 22 फरवरी को शक्तिकांत दास को बतौर प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 चुना है। कमिटी के सेक्रेटरी मनीष सक्सेना ने इसकी जानकारी दी।
Shaktikanta Das 75 दिन पहले हुए थे रिटायर
शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर के पद से 10 दिसंबर 2024 को रिटायर हुए थे। इसके ठीक 75 दिन बाद 22 फरवरी को वे प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के पद पर नियुक्त हुए हैं। फिलहाल पीके मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-1 की पोजीशन पर हैं। अब शक्तिकांत दास प्रिंसिपल सेक्रेटरी की दूसरी पोजीशन पर होंगे।
बतौर RBI Governor शक्तिकांत दास के 7 बड़े काम
- कोरोना के समय ब्याज दरों में कटौती की थी।
- कोरोना के समय ईएमआई ना देने की छूट दी थी।
- देश में यूपीआई पेमेंट का विस्तार किया।
- सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी लॉन्च की।
- रूस-यूक्रेन युद्ध और इजराइल-हमास वॉर के समय भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिर रखा।
- यस बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक को कोलैप्स होने से बचाया।
- इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में जरूरी बदलाव किए।
यह भी पढ़ें- चीन में की गई नए Bat Corona Virus की पहचान: COVID-19 की तरह ही जानवरों से इंसानों में संचार करने की रखता है क्षमता
RBI Former Governor Shaktikanta Das की उपलब्धि
अमेरिका के वॉशिंगटन D.C. में ग्लोबल फाइनेंस ने शक्तिकांत दास को 2023 और 2024 में लगातार दो बार दुनिया का टॉप सेंट्रल बैंकर चुना था। शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंक रिपोर्ट कार्ड 2023 और 2024 में A+ ग्रेड मिला था।
G20 शेरपा और 15वें वित्त आयोग के सदस्य रूप में काम किया
भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के अलावा भारत के G20 शेरपा और 15वें वित्त आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं। शक्तिकांत दास ने अपने 42 साल के करियर में वित्त, निवेश और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में काम किया है। शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के IAS अधिकारी रह चुके हैं।
Shaktikanta Das 1980 बैच के IAS ऑफिसर
शक्तिकांत दास (RBI Former Governor Shaktikanta Das) 1980 बैच के सिविल सेवा (IAS) अधिकारी हैं। वे तमिलनाडु कैडर के अधिकारी रहे चुके हैं। साल 2017 मई तक शक्तिकांत इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी थे। 10 दिसंबर 2024 तक वे देश के 25वें आरबीआई गवर्नर रहे। इसके अलावा दास ने और भी कई भूमिकाएं निभाईं। जैसे वे 15वें फाइनेंस कमीशन में भी सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं। शक्तिकांत दास ने भारत की ओर से ब्रिक्स (BRICS), इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड और सार्क (SAARC) में प्रतिनिधित्व किया है।
SLBC Tunnel Accident: तेलंगाना टनल में हादसे में फंसे 8 लोग, 3 मीटर छत ढही, SDRF- अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं
Telangana SLBC Tunnel Accident: तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 मजदूर पिछले 24 घंटे से फंसे हुए हैं। टनल के अंदर पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या आ रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..