Advertisment

RBI E-Rupi: भारतीय रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला ! जल्द ही विशिष्ट उपयोग के लिए ई-रुपये की होगी पेशकश

author-image
Bansal News
RBI E-Rupi:   भारतीय रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला ! जल्द ही विशिष्ट उपयोग के लिए ई-रुपये की होगी पेशकश

मुंबई। RBI E-Rupee:  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही विशिष्ट उपयोग के लिए ई-रुपये की पायलट आधार पर पेशकश करेगा। केंद्रीय बैंक भारत में डिजिटल मुद्रा का परीक्षण कर रहा है।

Advertisment

जानें आरबीआई का बड़ा फैसला

आरबीआई ने 'केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा' (सीबीडीसी) के बारे में पेश अपनी एक संकल्पना टिप्पणी में कहा, 'पायलट आधार पर इस तरह की पेशकश की सीमा और दायरे का विस्तार होने के साथ ही समय-समय पर ई-रुपये की विशिष्ट विशेषताओं और लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी।'' इस संकल्पना टिप्पणी में डिजिटल मुद्रा की प्रौद्योगिकी और डिजाइन विकल्प, डिजिटल रुपये के संभावित उपयोग, और डिजिटल मुद्रा को जारी करने की व्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।

बैंकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव

इसमें सीबीडीसी की शुरूआत के चलते बैंकिंग प्रणाली, मौद्रिक नीति और वित्तीय स्थिरता पर पड़ने वाले प्रभावों की पड़ताल की गई है। साथ ही गोपनीयता के मुद्दों का विश्लेषण भी किया गया है।

Reserve Bank of India RBI CBDC digital currency digital rupee E-Rupee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें