/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/krp.jpg)
RBI E-Rupee: भारत का सबसे बड़ा बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI ) जहां पर अपने ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं देता आ रहा है वहीं पर अब जल्द ही आपको डिजिटल रूपया मिलेगा जिसकी शुरूआत पहले होलसेल पर करने के बाद अब खबर है कि, रिटेल में यह रूपया आपको नवंबर के अंत में ट्रायल के तौर पर मिलेगा।
आरबीआई गवर्नर ने कही बात
आपको बताते चलें कि, इस खास खबर पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि,3 नवंबर को मौद्रिक नीति कमेटी (MPC) की बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हम एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसे केंद्र सरकार को भेज देंगे. महंगाई को लेकर जो रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी, उसकी पारदर्शिता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। फिलहाल डिजिटल रूपया होलसेल के तौर पर जारी किया गया है जो एक पायलट प्रोजेक्ट है। जहां पर इसके रिटेल प्रोजेक्ट पर अभी विचार किया जा रहा है।
गर्वनर दास ने कही ये बात
यहां पर गवर्नर दास ने कहा कि, लिक्विडिटी परिस्थितियों को लेकर RBI सतर्क है. अतिरिक्त लिक्विडिटी महत्वपूर्ण रूप से कम किया गया है. ग्रोथ मोमेंटम बरकरार है, महंगाई भी घटने की उम्मीद है. बैंक, गैर-बैंक, फाइनेंशियल सेक्टर स्थिर है और आगे बढ़ रहा है यहां पर कयास लगा रहे है कि, रुपये के अवमूल्यन को लेकर दास ने कहा कि इस पर बारीक नजर रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2013 से विनिमय दर को तय करने वाले फंडामेंटल कारक मजबूती से भारत के पक्ष में आए है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें