Advertisment

RBI E-Rupee: जल्द आपके हाथों में होगा डिजिटल रूपया ! नवंबर के अंत तक शुरू होगा ट्रायल

author-image
Bansal News
RBI E-Rupee: जल्द आपके हाथों में होगा डिजिटल रूपया ! नवंबर के अंत तक शुरू होगा ट्रायल

RBI E-Rupee:  भारत का सबसे बड़ा बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI ) जहां पर अपने ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं देता आ रहा है वहीं पर अब जल्द ही आपको डिजिटल रूपया मिलेगा जिसकी शुरूआत पहले होलसेल पर करने के बाद अब खबर है कि, रिटेल में यह रूपया आपको नवंबर के अंत में ट्रायल के तौर पर मिलेगा।

Advertisment

आरबीआई गवर्नर ने कही बात

आपको बताते चलें कि, इस खास खबर पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि,3 नवंबर को मौद्रिक नीति कमेटी (MPC) की बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हम एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसे केंद्र सरकार को भेज देंगे. महंगाई को लेकर जो रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी, उसकी पारदर्शिता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। फिलहाल डिजिटल रूपया होलसेल के तौर पर जारी किया गया है जो एक पायलट प्रोजेक्ट है। जहां पर इसके रिटेल प्रोजेक्ट पर अभी विचार किया जा रहा है।

गर्वनर दास ने कही ये बात

यहां पर गवर्नर दास ने कहा कि, लिक्विडिटी परिस्थितियों को लेकर RBI सतर्क है. अतिरिक्‍त लिक्विडिटी महत्‍वपूर्ण रूप से कम किया गया है. ग्रोथ मोमेंटम बरकरार है, महंगाई भी घटने की उम्‍मीद है. बैंक, गैर-बैंक, फाइनेंशियल सेक्‍टर स्थिर है और आगे बढ़ रहा है यहां पर कयास लगा रहे है कि, रुपये के अवमूल्‍यन को लेकर दास ने कहा कि इस पर बारीक नजर रखने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि 2013 से विनिमय दर को तय करने वाले फंडामेंटल कारक मजबूती से भारत के पक्ष में आए है।

indian rupee indian rupees digital rupee E-Rupee RBI Digital Rupee benefits of e-rupee digital e-rupee digital rupee 2022 digital rupee news digital rupee rbi digital rupees e rupee explained e rupee in hindi e rupee india e rupi vs e rupee e-rupe e-rupee currency e-rupee kya hai e-rupee launch erupee india e rupee launch e-rupee pilot e rupee rbi launch e-rupee rbi launch erupee rupee india what is e rupee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें